छत्तीसगढ़आरपीएफ ने नाबालिग को उनके परिजनों को सही सलामत किया सुपुर्द

58

रायपुर । मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल रायपुर के दिशा निर्देश पर एक नाबालिग बालक पूणे के घर से भागने की सूचना पर निरीक्षक मनीष कुमार सेटलमेंट पोस्ट रायपुर, उपनिरीक्षक दामिनी भारदीया रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर और उप निरीक्षक सनातन थानापति मंडल टास्क टीम रेसुब रायपुर व बल सदस्यों के द्वारा खोजबीन करने पर रेलवे स्टेशन रायपुर के सर्कुलेटिंग एरिया में एक बालक संदिग्ध अवस्था में मिला। जिसे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर में लेकर आए उक्त बालक से पूछताछ करने पर अपना नाम साहिल पवार पिता सुनील पवार उम्र 17 वर्ष, थाना संत तुकाराम नगर, जिला पुणे महाराष्ट्र का रहने वाला बताया और बताया कि वह अपने घर से दिनांक 01.02.2021 को सुबह 9:00 बजे बिना किसी को बताए घर से निकल गया था। उक्त बालक के मिलने की सूचना पर तुरंत मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब रायपुर एवं उक्त बालक के अनुसार उसके पिताजी को जानकारी दी गई तत्पश्चात मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब रायपुर के आदेशानुसार प्रधान आरक्षक एच एस सोलंकी और आरक्षक प्रदीप रजक रेलवे सुरक्षा बल रायपुर के साथ सकुशल गाड़ी संख्या 02834 हावड़ा अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस से बालक को साथ लेकर नागपुर तक पहुंचाया गया।नागपुर में उक्त बालक को 19:15 बजे बालक के चाचा को सही सलामत सुपुर्द किया गया। उक्त बालक के परिजनों द्वारा आरपीएफ के सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HOME WORKOUT-इन आसान तरीको को आजमा कर घर पर ही बनाये अच्छी बॉडी