सीएम साय ने किसानों से कहा – अगर जरूरत पड़ी तो धान खरीदी का बढ़ाया जाएगा समय.

552
CG NEWS : आप भी मिल सकते है मुख्यमंत्री साय से, मुलाकात के लिए इन नंबरों और ईमेल पर लिया जा सकता है समय
CG NEWS : आप भी मिल सकते है मुख्यमंत्री साय से, मुलाकात के लिए इन नंबरों और ईमेल पर लिया जा सकता है समय
kabaadi chacha

रायपुर | मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज प्रदेश के 12 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 3700 करोड़ से अधिक धन राशि ट्रांसफर किए है. ये धन राशि पूर्व प्रधानमत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर ट्रांसफर किया गया है. इस दौरान सीएम साय ने कहा अगर जरूरत पड़ी तो धान खरीदी का समय बढ़ाया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सीएम ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश भर के किसानों से बातचीत की. किसानों से उनके हाल चाल पूछे साथ ही उनके खाते में पैसे आए या नहीं इसकी जानकारी भी सीएम साय ने ली. साथ ही समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का ये दिन बड़ा ऐतिहासिक दिन है. छत्तीसगढ़ के किसानों से हमने वादा किया था कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही 2 साल का बकाया बोनस हम किसानों को देंगे. मुझे बहुत खुशी हो रही है यह बताने में कि आज हमने छत्तीसगढ़ के 12 लाख से ज्यादा किसानों को 37 सौ 16 करोड़ रुपए हमने ट्रांसफर कर दिया है.

सीएम साय ने आगे कहा हमने सरकार बनते ही गरीबों को 18 लाख आवास देने का निर्णय लिया. कई लोगों ने घर के लिए कर्ज लिया, कई अपना घर बना ही नहीं पाए उनके लिए आवास स्वीकृत किया गया. पीएम मोदी की गारंटी हम पूरी तरह से निभाएंगे. गरीब भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपए सालाना भी देंगे. पारदर्शिता के साथ 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती करेंगे. हमारा वादा है हम 5500 मानक बोरा के हिसाब से 15 दिन तक तेंदूपत्ता खरीदेंगे.

IMG 20240420 WA0009
ऑनलाइन हथियार मंगवाने वालों पर बड़ा action, 64 के खिलाफ हुई कड़ी कार्रवाई,