छत्तीसगढ़राजनीति

सीएम विष्णु देव साय ने ली बैठक , आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू बनाये रखने के दिए निर्देश

WhatsApp Image 2024 08 14 at 09.55.31 (2)

रायपुर |  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज विडियों कांन्फेंस के माध्यम से बैठक ली है. ये बैठक ट्रक चालकों की देशव्यापी हड़ताल को देखते हुए रखा गया है. इस बैठक में आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति बनाये रखने के निर्देश दिए गए है. ज़िले में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति  नियंत्रण में रहे इसे लेकर सीएम साय सख्त नजर आए.

उन्होंने कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति में सीधे कलेक्टर-एसपी की ज़िम्मेदारी तय करने की बात कही है.  इस बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी एवं सभी कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

वहीं आपको बता दें कि हिट एण्ड रन कानून में संशोधन का विरोध में वाहन चालक संघ की हड़ताल का आज दूसरा दिन है. हड़ताल के चलते पूरे जिले में भारी वाहनों के पहिये थम गए है. जिससे सभी वर्गों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जिसको देखते हुए सीएम विष्णु देव साय ने ये आपातकालीन बैठक बुलाई है. इस बैठक में सीएम ने कहा कि किसी भी जिले में आवश्यक वस्तुओं की किल्लत नहीं होनी चाहिए. कोई भी भ्रामक जानकारी जनता तक ना फैलने अन्यथा अफ़वाह फैलाने वाले तत्वों पर कार्यवाही की जाएगी.

Related Articles

Back to top button