कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत राठिया 10 हजार वोट से जीते, वहीं कवासी लखमा 1930 वोटों से जीत दर्ज की , अभी भी अन्य सीटों पर काउंटिंग जारी

335
90 सीटों पर काउंटिंग जारी, रायपुर जिले की 7 सीटों में बीजेपी आगे
90 सीटों पर काउंटिंग जारी, रायपुर जिले की 7 सीटों में बीजेपी आगे
kabaadi chacha

चुनाव के नतीजे आना शुरू हो चुका है. लेकिन अभी भी मतगणना जारी है.. मतगणना के अब तक जो रुझान आए हैं वो चौकाने वाले हैं. 90 सीटों पर बीजेपी कांग्रेस से आगे चल रही है. कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया ने 10 हजार वोटों से जीत दर्ज की. इनकी जीत को कांग्रेस की पहली जीत के तौर पर देखा जा रहा है..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं अब कोंटा विधानसभा में कड़ी टक्कर के बीच मंत्री कवासी लखमा ने जीत दर्ज कर ली है.कवासी लखमा को 1930 वोटसे जीत मिली है. धरमजयगढ़ खुज्जी से भोला राम साव ने जीत दर्ज की है. इसकी अधिकृत घोषणा होना बाकी है.

वहीं भाजपा अब तक 4 सीटों पर जीत चुकी है. पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव, सरगुजा के लुंड्रा में प्रबोध मिंज, जशपुर से विष्णु देव साय और रायपुर के अभनपुर से इंद्र कुमार साहू को जीत मिली है..

IMG 20240420 WA0009
आधार अपडेशन हेतु विशेष शिविर