घर में बनाएं टेस्टी मोमोज, जानें आसान रेसिपी

204
रेसिपी
momos

मोमोज आपकी फेवरेट चाइनीज फूड रेसिपी में से एक है, लेकिन उसे बनाए जाने के लिए इस्तेमाल होने वाले मैदे की वजह से आप उसे खाने से परहेज करते हैं। तो ये हेल्दी रेसिपी आपकी पेरशानी दूर कर सकती है। अगर आप एक स्वस्थ और स्वादिष्ट स्नैक की तलाश कर रहे हैं, जो घर पर बनाना आसान हो तो मोमोज बना सकते हैं। आइए जाने मोमोज बनाने की रेसिपी…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मोमोज बनाने की सामग्री- 

1 बड़े साइज का पत्ता गोभी

4-5 कली लहसुन

1 बारीक कटा प्याज

1-2 बारीक कटी शिमला मिर्च

फूलगोभी बारीक कटी हुई

गाजर को बारीक घिसी हुई

1 चम्मच सोया सॉस

1 चम्मच रेड चिली सॉस

1 चम्मच व्हाइट विनेगर

1 चम्मच टोमेटौ सॉस

नमक स्वादानुसार

तेल

मोमोज विधि-

सबसे पहले पत्तागोभी के बड़े बाहरी पत्तों को पूरा-पूरा निकाल लें। फिर इन पत्तों को पहले अच्छे तरीके से पानी से साफ कर लें।
फिर भगोने में पानी गर्म करें और फिर उस पानी में इन पत्तों को डालकर हल्का सा उबाल लेंगे। जिससे कि पत्ते बिल्कुल सॉफ्ट हो जाएं।जब पत्ते सॉफ्ट हो जाए तो इन्हें पानी से बाहर निकालकर छन्नी में रख दें। जिससे कि पत्तागोभी के सारे पत्तों से पानी झड़ जाए।अब स्टफिंग तैयार करने के लिए लहसुन को बारीक काट लें।पैन में तेल गर्म करें और फिर उसमे बारीक कटा लहसुन डालकर पकाएं। लहसुन पक जाने के बाद उसमे प्याज बारीक कटा डालकर अच्छी तरह से भून लें। फिर उसमे बारीक कटी फूलगोभी, गाजर, शिमला मिर्च डालकर अच्छी तरह से पकाएं।नमक डाल दें। जिससे कि सब्जियां अच्छी तरह से गल जाएं। अब इसमे सोया सॉस, चिली सॉस, टोमैटो सॉस, व्हाइट विनेगर डालकर मिक्स करें। सबसे आखिरी में पनीर को क्रंबल करके मिला दें। अब पानी में सॉफ्ट पकाएं पत्तागोभी के पत्तों में इन स्टफिंग को भरकर रैप करें। फिर किसी पैन में दो से तीन चम्मच तेल डालें और इन रैप पत्तागोभी को थोड़ा सा पकाएं। बस तैयार हैं टेस्टी कैबेज रैप या पत्तागोभी के टेस्टी मोमोज। इन्हें लहसुन और मिर्च की तीखी चटनी के साथ सर्व करें।

5 मिनट में मिलेगा कढ़ी जैसा स्वाद, घर में नहीं है सब्जी तो बनाएं दही तड़का