जंगल सफारी में एक सप्ताह के भीतर 40 से ज्यादा वन्यजीवों की मौत, मचा हड़कंप

628
जंगल सफारी में एक सप्ताह के भीतर 40 से ज्यादा
जंगल सफारी में एक सप्ताह के भीतर 40 से ज्यादा
kabaadi chacha

नया रायपुर के जंगल सफारी में पिछले एक सप्ताह के भीतर 40 से ज्यादा वन्यजीवों की मौत की सूचना मिली है। बता दे की एशिया के सबसे बड़े जंगल सफारी में पांच दिन से चौसिंगा की लगातार मौत से पूरे वन विभाग में हड़कंप मच गया है। वही नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी के चौसिंगा बाड़े में 25 से 29 नवंबर के बीच 17 चौसिंगा की मौत हो गई है। चौसिंगा की मौत की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। प्रबंधन की लापरवाही है या जानवरों में अज्ञात बीमारी के चलते यह घटना हुई है? फिलहाल मामले की जांच के लिए डॉक्टरों को बुलाया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जंगल सफारी डीएफओ हेमचंद पहारे ने बताया कि नंदनवन जू में शाकाहारी वन्यप्राणियों के बाड़े में 25 नवंबर को चौसिंगा की अचानक मृत्यु की खबर मिली है, जिसकी प्रारंभिक जांच में उसका स्वास्थ्य खराब होना पाया गया था। इसके बाद पशु चिकित्सकों ने अन्य चौसिंगा का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार शुरू किया। इसके बाद भी अन्य चौसिंगा की हालत खराब होते चली गई। फिर अलग-अलग दिन 17 चौसिंगा की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि चौसिंगा के मौत के पीछे सही कारणों का पता लगाने बिसरा जांच के लिए भेजा गया है। जू के बाड़े में 24 चौसिंगा में से केवल 7 चौसिंगा बचे हैं, जिसे वन्यप्राणी पशु चिकित्सकों ने नेतृत्व में सुरक्षित स्थानों पर अलग रखकर इलाज किया जा रहा है, ताकि स्वस्थ वन्यप्राणियों को रोगी वन्य प्राणियों से अलग करके उनके जीवन की रक्षा की जा सके

IMG 20240420 WA0009
एनटीपीसी सीपत स्टेशन में नुक्कड़ नाटक का आयोजन