दीये जलाकर किसान आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देगी युवा कांग्रेस

80
kabaadi chacha

रायपुर। बीते 44 दिनों से मोदी सरकार के लाये तीन काले कानूनों के विरोध में दिल्ली की खून जमा देनी वाली सर्दियों में भी बेमौसम बारिश की मार झेलने के बावजूद किसान आंदोलित है, 60 से अधिक अन्नदाता इस हाड़ कंपकंपाती ठंड की वजह से अपनी जान गवां चुके है लेकिन इस निष्ठुर मोदी सरकार का दिल नहीं पसीज रहा और वह मूकदर्शक बनकर केवल तमाशा देख रही है।
दरअसल इस अहमक भाजपा सरकार की मानसिकता ही किसान विरोधी रही है छत्तीसगढ़ में जब भाजपा की रमन सरकार थी तब धान का प्रति क्विंटल 2100 रुपया समर्थन मूल्य का वायदा करने के बाद मुकरने वाली भाजपा आज किसानों पर घड़ियाली आंसू बहाने का दिखावा कर रही है जबकि सच्चाई यह है कि मोदी जी की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 3लाख से अधिक बारदानों की मांग के बावजूद भी केवल 1लाख 45हजार बारदानों की ही आपूर्ति की है, और तो और छत्तीसगढ़ के किसानों की राजीव गांधी न्याय योजना के तहत मिल रही प्रोत्साहन राशि भी इस किसान विरोधी भाजपा को फूटी आंख नहीं सुहा रही है इसका स्पष्ट प्रमाण है कि मोदी सरकार द्वारा 60लाख मीट्रिक टन धान खरीदने की सैद्धान्तिक सहमति देने के बावजूद भी केवल 24लाख मीट्रिक टन धान के उठाव का ही आदेश जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश ,चेयरमैन, विवेक अग्रवाल के आदेशानुसार एवं ,प्रदेश मीडिया समन्वयक, अमित द्विवेदी के सहमति से, युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कर ने मीडिया में विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस प्रारम्भ से ही किसानों के साथ डटकर खड़ा है और किसानों की हक की आवाज मुखरता से बुलंद करता आ रहा है, कल दिनांक 8जनवरी 2021 दिन शुक्रवार को दिल्ली किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर किसानों तक अपना समर्थन पहुँचाने के उद्देश्य से संध्या 6 बजे 6मिनट तक दिया/मोमबत्ती/टार्च/मोबाईल की लाईट आदि जलाकर युवा कांग्रेस के साथी देशभर में किसानों की आवाज बुलंद करेंगे,
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रभारी संतोष कोलकुंडा, सह प्रभारी एकता ठाकुर एवं प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद(कोको) पाढ़ी ने सभी युकांईयो को अधिकाधिक संख्या में इस मुहिम से जुड़ कर इसे सफल बनाने का निर्देश दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
वायुसेना के ये तीन जवान बनेंगे एस्ट्रोनॉट्स, ISRO ने चुन लिए गगनयान के यात्री