जे.पी. नड्डा से मिले सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र स्थापना की मांग

रायपुर/ नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के रायपुर में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की शाखा के लिए भवन निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं होने पर चिंता व्यक्त करते हुए रायपुर के सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा को पत्र लिखा है।

सांसद श्री अग्रवाल ने अपने पत्र में लिखा है कि 06 जून 2023 को एनसीडीसी रायपुर शाखा की आधारशिला माननीय मंत्री द्वारा रखी गई थी, किंतु दो वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़, विशेषकर इसके दक्षिणी क्षेत्र, मलेरिया जैसे रोगों से अत्यधिक प्रभावित हैं। ऐसे में रायपुर में एनसीडीसी का पूर्ण विकसित केंद्र जन स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने यह भी बताया कि जगदलपुर में एनसीडीसी की एक शाखा मलेरिया अनुसंधान फील्ड स्टेशन के रूप में वर्ष 1979 में प्रारंभ की गई थी, जो कि अब आधुनिक और विस्तृत अनुसंधान एवं रोग नियंत्रण केंद्र में परिवर्तित किए जाने की आवश्यकता है।

श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आग्रह किया कि रायपुर में प्रस्तावित एनसीडीसी भवन का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए ताकि राज्य में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम और अनुसंधान कार्य को मजबूती मिल सके।

 

Advertisement

Related Articles