उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर साधा निशान कहा – भारत जोड़ो न्याय यात्रा का कोई लाभ कांग्रेस को नहीं होगा.

267

रायपुर | प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर कहा कि बीजेपी 11 के 11 सीट छत्तीसगढ़ में जीतेगी. पीएम मोदी के नेतृत्व पर छत्तीसगढ़ की जनता को पूरा भरोसा है. जिन्होंने 75 साल तक जनता की देश के साथ अन्याय किया है. वे आज न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. न्याय यात्रा का कोई लाभ कांग्रेस को नहीं मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिना दूल्हा के बारात की तैयारी को लेकर कांग्रेस के बयान पर डिप्टी सीएम साव ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. भाजपा विधानसभा चुनाव के बाद ही लोकसभा चुनाव में जुट गई थी. पार्टी अब चुनाव कार्यालय प्रारंभ करके चुनाव की तैयारी को व्यवस्थित रूप देने जा रही है. इसलिए आज तीन क्षेत्रों में पार्टी कार्यालय का शुभारंभ हो रहा है. कांग्रेस मुद्दा विहीन और दिशा विहीन है, आज जो हालत इंडिया गठबंधन के हैं  वहीं कांग्रेस के भी हैं.

छत्तीसगढ़ में अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा

उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ शांति का टापू है. यहां अपराध और अपराधियों का कोई स्थान नहीं है. अपराधियों से हमारी सरकार का कठोरता से निपटेगी और कार्रवाई करेगी.

अंतरिम बजट पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान

वहीं अंतरिम बजट पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में तरक्की की है.ऐसा कोई क्षेत्र नहीं देश ने तरक्की ना की हो, उम्मीद है इस बजट में भी आम जन के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए प्रावधान होगा.

IMG 20240420 WA0009
साहू समाज ने भाजपा से मांगा बेदराम साहू के लिए रायपुर ग्रामीण विधानसभा से टिकट