उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कवर्धा में हनुमंत वाटिका का किया लोकार्पण


रायपुर। सौंदर्य और संस्कृति के संगम का अद्भुत दृश्य शनिवार की शाम कवर्धा में देखने को मिला, जब नगर के हृदय स्थल पर निर्मित ‘हनुमंत वाटिका’ का लोकार्पण उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ और भक्तिपूर्ण माहौल में भगवान श्री हनुमान जी की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया गया।
पारंपरिक परिधान में पहुंचे उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा पारंपरिक केसरिया परिधान में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के साथ उपस्थित अतिथियों ने फीता काटकर वाटिका का लोकार्पण किया और श्रद्धापूर्वक भगवान हनुमान की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान हनुमान चालीसा के पाठ से उपस्थित सभी भक्ति भाव में लीन हो गए ।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा की हनुमंत वाटिका केवल एक पार्क नहीं, बल्कि यह कवर्धा की आस्था, संस्कृति और स्वच्छता का प्रतीक है। जहां कभी अव्यवस्था थी, वहां आज श्रद्धा और सौंदर्य का संगम नजर आ रहा है। यह नगर के विकास और जनभावना दोनों का प्रतीक स्थल बनेगा।
राजीव लोचन दास महाराज के आशीर्वचन और हनुमान चालीसा पाठ से गूंजा वातावरण
कार्यक्रम में राजीव लोचन महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि जहां भगवान हनुमान की भक्ति होती है, वहां से सदैव शक्ति, शांति और सेवा का संदेश प्रवाहित होता है। उनके सानिध्य में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया। जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने एक स्वर में “जय हनुमान ज्ञान गुन सागर” का पाठ करते हुए भक्ति में लीन हो गए। आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत इस आयोजन में पूरा परिसर “जय बजरंग बली” के जयघोष से गूंज उठा।
महाआरती और आतिशबाज़ी से गूंजा उठी शनिवार की शाम
लोकार्पण के बाद हनुमान जी की भव्य आरती संपन्न हुई। दीपों की लौ, शंखध्वनि और घंटियों की गूंज ने वातावरण को और भी अनूठा और दिव्य बना दिया। जयघोष के साथ आसमान पर रंग-बिरंगी आतिशबाज़ी ने आसमान को रोशन कर दिया, जिससे पूरा कवर्धा नगर उत्सवमय हो उठा।
हनुमंत वाटिका, आस्था और सौंदर्य का संगम
जहां पहले अव्यवस्था और झोपड़ी नुमा दुकानें थीं, उसे नगर पालिका परिषद कवर्धा ने विकसित कर ‘हनुमंत वाटिका’ का निर्माण किया है। जिसमें हरियाली, वॉकिंग ट्रैक, ओपन जिम, बच्चों के लिए झूले और भगवान हनुमान की विशाल प्रतिमा जैसे आकर्षण हैं, यह स्थल अब न केवल नगर के लोगों के लिए मनोरंजन व श्रद्धा का केंद्र बनेगा, बल्कि पूरे जिले के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक गौरव स्थल साबित होगा। नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि हनुमंत वाटिका कवर्धा की सुंदरता और आध्यात्मिकता दोनों को एक नई पहचान दे रही है। यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
हनुमंत वाटिका निर्माण करने वाले का किया सम्मान
हनुमंत वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री एवं राजीव लोचन दास महाराज ने परसवारा की मूर्ति का निर्माण करने वाले धनेश चंद्रवंशी, मूर्ति और आस पास सुंदर रंगों से सजाने वाले चित्रकार योगेश साहू एवं गार्डन के निर्माण करने वाले बलविंदर खुराना को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर दक्षिण कौशल पीठाधीश्वर राजीव लोचन महाराज, कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, श्री रामकुमार भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र चंद्रवंशी, श्री सियाराम साहू, श्री मोतीराम चंद्रवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री पवन जायसवाल, पार्षद गण सहित अनेक जनप्रतिनिधि, संत गण और नगरवासी उपस्थित रहे।
