दोंदेखुर्द में हुआ सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन……..क्षेत्रीय विधायकअनिता योगेंद्र शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर अजय कुमार यादव हुए कार्यक्रम में शामिल, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने यातायात नियमों का पालन करने की अपील

66
kabaadi chacha

सड़क दुर्घटना में पीड़ित ग्राम दोंडे खुर्द चार परिवारों द्वारा हेलमेट वितरण कर यातायात नियमों का पालन करने का दिया संदेश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यातायात  रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के 14 वे दिन जिले के ग्राम गनौद ग्राम दोंडे खुर्द में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हुए।

जिले के ग्राम गनोद नया रायपुर मैं मेला मड़ाई कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें विशेष रुप से यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम किए जाने हेतु यातायात पुलिस रायपुर को आमंत्रित किया गया था। उक्त कार्यक्रम में यातायात पुलिस रायपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री एमआर मंडावी उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री कामता दीवान एवं श्री सदानंद सिंह विध्यराज उपस्थित रहे* इस दौरान ग्राम गनौद के पंच-सरपंच, जनप्रतिनिधियो के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में *यातायात प्रशिक्षक श्री टीके भोई द्वारा उपस्थित आम नागरिकों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया साथ ही यातायात नियमों से संबंधित प्रश्नोत्तरी कर सही जवाब देने वाले लोगों को पुरस्कार में हेलमेट एवं कप प्रदान किया गया*।

कार्यक्रम में उपस्थित *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री एम आर मंडावी द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को यातायात नियमों का पालन नहीं करने से होने वाले जान माल की हानियों के बारे में बताते हुए दुर्घटनाओं पर नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था निर्मित करना है का संदेश दिया।*

इसके अतिरिक्त *ग्राम दोंदे खुर्द में भी यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा, जनपद अध्यक्ष धरसीवा श्रीमती उत्तरा कमल भारती, जिला अध्यक्ष श्री उधोराम वर्मा एवं ग्राम दोंडे खुर्द के सरपंच श्रीमती अनंता अम्मी रेड्डी साथ हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हुए।*

अन्नदाता किसानों के समर्थन में, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं युवा कांग्रेस मैदान में-अमित द्विवेदी

उक्त जन जागरूकता कार्यक्रम के शुरुआत में मोर पिरोहिल लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों का मनोरंजन किया साथ ही यातायात नियमों से संबंधित नाटक का मंचन किया।
इस दौरान *यातायात प्रशिक्षक श्री टीके भोई द्वारा यातायात नियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए वाहन चालन के दौरान पालन किए जाने वाले यातायात नियमों के संबंध में बताया गया*।

उक्त कार्यक्रम में जिले के *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार यादव भी उपस्थित हुए* जिन्होंने उपस्थित आम नागरिकों को विगत वर्ष जिले में घटित सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि *सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु के प्रकरणों में सबसे ज्यादा प्रकरण दो पहिया वाहन चालक द्वारा बिना हेलमेट वाहन चलाने से पाया गया है*, इसके अतिरिक्त नशे की हालत में वाहन चलाना, तेज रफ्तार वाहन चलाना, रॉन्ग साइड वाहन चलाना, ओवर स्पीड वाहन चलाना, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना पाया गया। सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण करने पर वाहन चालक द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करने से दुर्घटना का रीत होना पाया गया है बताते हुए *उपस्थित समस्त नागरिकों से अपील किया कि वह स्वयं एवं अपने परिवार वालों को वाहन चालन के दौरान अनिवार्य रूप से हेलमेट धारण करने हेतु प्रेरित करें* नशे की हालत में मोहन कदापि ना चलाएं।

*उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एमआर मंडावी, उप पुलिस अधीक्षक श्री कामता सिंह दीवान, श्री सतीश कुमार ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक माना श्री लाल चंद मोहले, थाना प्रभारी विधानसभा श्री बृजेश तिवारी, थाना प्रभारी यातायात बस स्टैंड श्री कमल नारायण शर्मा, उपस्थित रहे।*

IMG 20240420 WA0009