नशे में धुत्त चालक का कहर, सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत


कोरबा। कोरबा जिले में बुधवार चौक से आईटीआई चौक की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक घटना में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के पीछे लापरवाही और नशे में धुत चालक की तेज रफ्तार गाड़ी जिम्मेदार रही। पुलिस ने आरोपी कार चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।


ये भी पढ़ें –आबकारी आरक्षक परीक्षा में गड़बड़ी, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने व्यापम अध्यक्ष को लिखा पत्र
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना गुरुवार देर रात हुई, जब आरोपी राहुल यादव अपनी कार को तेज रफ्तार से और लापरवाहीपूर्वक चला रहा था। आईटीआई चौक के पास उसने पहले एक स्कूटी और बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन हादसा यहीं नहीं रुका। नियंत्रण खो चुके चालक ने आगे बढ़ते हुए एक साइकिल सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसके बावजूद उसकी रफ्तार कम नहीं हुई और वह बेकाबू कार से विपरीत दिशा से आ रही एक और बाइक को जबरदस्त टक्कर मारते हुए करीब 100 से 150 मीटर तक घसीटता रहा।

इस खौफनाक हादसे के बाद सड़क पर मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने मौके पर ही चालक राहुल यादव को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से भीड़ से आरोपी को छुड़ाया और उसे हिरासत में लिया।
हादसे में घायल सभी पांच लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पथरीपारा निवासी 75 वर्षीय मोहम्मद इसराइल और आईटीआई निवासी 21 वर्षीय छोटे लाल साहनी को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी देते हुए कोरबा के सीएसपी ने बताया कि आरोपी चालक राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।