ए.टी.एम. मशीन तोड़कर रूपये चोरी करने का प्रयास करते 03 आरोपी गिरफ्तार

101
kabaadi chacha

 रायपुर।दरम्यानी रात्रि थाना आजाद चैक पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी थाना आजाद चैक क्षेत्रांतर्गत समता कालोनी में गश्त कर रहीं थी इसी दौरान समता कालोनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ए.टी.एम. बूथ का शटर बाहर से बंद था तथा ए.टी.एम. बूथ के अंदर से ठोकने की आवाज आ रहीं थी। जिस पर पेट्रोलिंग पार्टी में तैनात पुलिस टीम को शक होने पर टीम द्वारा ए.टी.एम. बूथ में जाकर बाहर से बंद शटर को उठाकर देखने पर पाया गया कि ए.टी.एम. बूथ के अंदर 03 व्यक्ति ए.टी.एम. मशीन को पाना एवं पेचकस से तोड़ने का प्रयास कर रहे है एवं मशीन के कुछ हिस्सों को तोड़ कर खोल लिये है। जिस पर टीम द्वारा तीनों व्यक्ति को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम हरि मेश्राम निवासी गुढ़ियारी रायपुर, किशन छुरा एवं करण कुमार कौशिक निवासी आजाद चैक रायपुर का होना बताया। पूछताछ में तीनों व्यक्तियों द्वारा ए.टी.एम. मशीन को तोड़कर रूपये चोरी करने के उद्देश्य से ए.टी.एम. बूथ के अंदर प्रवेश कर बाहर से शटर को बंद करना बताया गया। व्यक्तियों द्वारा स्वयं की पहचान छिपाने के उद्देश्य से ए.टी.एम. बूथ के अंदर लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरा को भी तोड़ दिया गया था। जिस पर पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा तीनों आरोपियों को थाना लाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चैक में अपराध क्रमांक 30/21 धारा 457, 511, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पाना एवं पेचकस जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
इस प्रकार पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग, सजगता, तत्परता एवं स्फूर्ति से चोरी की एक बड़ी घटना को कारित होने के पूर्व रोका गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. हरि मेश्राम पिता पाण्डुरग मेश्राम उम्र 25 साल निवासी रामनगर गुढ़ियारी रायपुर।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
बाढ़ में फंसे लोगों को बचाकर आपदा मोचन दल ने किया सफल मॉकड्रिल

02. किशन छुरा पिता स्व0 धनाराम छुरा उम्र 25 साल निवासी समता कालोनी अर्जुन नगर आजाद चैक रायपुर।

03. करण कुमार कौशिक पिता फागूराम कौशिक उम्र 19 साल निवासी चैबे कालोनी आजाद चैक रायपुर।

IMG 20240420 WA0009