चुनाव के नतीजे आना शुरू, बीजेपी के इंद्रकुमार साहू 15 हजार वोट तो राजनांदगाँव से डां. रमन सिंह 35000 वोट से जीते.

772
90 सीटों पर काउंटिंग जारी, रायपुर जिले की 7 सीटों में बीजेपी आगे
90 सीटों पर काउंटिंग जारी, रायपुर जिले की 7 सीटों में बीजेपी आगे

चुनाव के नतीजे आना शुरू हो चुका है. अभनपुर सीट से बीजेपी के इंद्रकुमार साहू 15 हजार वोट से जीत गए हैं. लुण्ड्रा से बीजेपी के प्रमोद मिंज जीते. राजनांदगाँव से पूर्व सीएम डां. रमन सिंह 35000 वोट से जीते. वहीं सरगुजा संभाग के 14 सभी सीटों पर बीजेपी आगे है. साथ ही धरसींवा में अनुज शर्मा को 31 हजार से ज्यादा वोट की बढ़त है. यानी औपचारिक जीत ही बाकी है. आरंग सीट से कांग्रेस के मंत्री शिव डहरिया भी पीछे हो गए हैं. वहीं आरंग से मंत्री डहरिया भी 5000 वोट से पीछे हैं। रायपुर में राजेश मूणत के घर समेत जगह-जगह जश्न का माहौल शुरू हो गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर जिले का काउंटिंग अपडेट- 

अभनपुर विधानसभा सीट से भाजपा के इंद्र कुमार साहू 15000 वोटो से जीते
आरंग से मंत्री शिव डहरिया 9000 वोट से पीछे (9वां राउंड)
धरसींवा से बीजेपी के अनुज शर्मा 31,500 वोट से आगे (12वां राउंड)
रायपुर दक्षिण से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल 19,870 वोट से आगे (10वां राउंड)
रायपुर ग्रामीण से बीजेपी के मोतीलाल साहू 22,795 वोट से आगे (11वां राउंड)
रायपुर उत्तर से बीजेपी के पुरंदर मिश्रा 18,000 वोट से आगे (8वां राउंड)
रायपुर पश्चिम से बीजेपी के राजेश मूणत 17302 वोट से आगे (10वां राउंड)

IMG 20240420 WA0009
भूपेश सरकार का सराहनीय फैसला - छत्तीसगढ़ में मछली पालन को कृषि का दर्जा