दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों पर फूटा परिवार का गुस्सा, हेमा मालिनी और ईशा देओल ने कहा- वो ठीक हो रहे हैं’




मुंबई। बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया। इन निराधार अफवाहों के तेजी से फैलने के बाद, उनके परिवार को सामने आकर सच्चाई बतानी पड़ी। धर्मेंद्र की पत्नी, अभिनेत्री हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर न केवल इन खबरों का खंडन किया, बल्कि इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकत पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया।
हेमा मालिनी ने जताई कड़ी नाराजगी
अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक संदेश पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “जो हो रहा है वह माफी के लायक नहीं है। जिम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का असर दिखा रहा है और ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैर-जिम्मेदाराना हरकत है। कृपया परिवार और उनकी निजता की जरूरत का पूरा सम्मान करें।”

ईशा देओल ने दिया हेल्थ अपडेट, प्राइवेसी की अपील
वहीं, बेटी ईशा देओल ने भी पिता का हेल्थ अपडेट साझा करते हुए इन अफवाहों पर विराम लगाया। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र की सेहत स्थिर है और वह धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। ईशा ने झूठी खबरें फैलाने वाले मीडिया चैनलों पर निशाना साधते हुए लिखा, “लगता है मीडिया को झूठी खबरें फैलाने की कुछ ज्यादा ही जल्दी है। मैं हमारे परिवार की प्राइवेसी बनाए रखने की अपील करती हूं।”

परिवार के इस स्पष्टीकरण के बाद धर्मेंद्र के लाखों प्रशंसकों ने राहत की सांस ली है। साथ ही, सोशल मीडिया पर इस तरह की संवेदनशील जानकारी बिना पुष्टि के साझा करने को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। प्रशंसक धर्मेंद्र के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं और अफवाहें फैलाने वालों की आलोचना कर रहे हैं।









