कोल साइडिंग पर कोयला स्टॉक में लगी दूसरी बार भीषण आग, फायर ब्रिग्रेड की टीम ने कड़ी मुशक्कत से पाया आग पर काबू.

114

कोरबा साइडिंग पर कोयला स्टाँक में दूसरी बार आग लगने की घटना सामने आई है. रेलवे स्टेशन के दूसरे छोर पर एसईसीएल की कोयला साइडिंग है. कुछ दिन पहले ही पुलिस ने कोल साइडिंग पर छापा मार कर कोयले की अफरा तफरी कर रहे चोरी को पुलिस ने पकड़ा था. वहीं दूसरी ओर तरफ जिस स्टॉक से कोयला पार हो रहा था उसी साइडिंग में संदिग्ध परिस्थितियों में दूसरी बार आग लगने की घटना पाया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मिली जानकारी के मुताबिक कोल साइडिंग पर 5 टन से अधिक का कोयला होना बातया जा रहा हैं. जिस पर दूसरी बार आग लगा है. आग लगने की वजह से अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. और आनन फानन में फायर ब्रिग्रेड की टीम को आग लगने की सूचना दी गई. जिसके बाद कड़ी मुशक्कत से आग पर काबू पाया है.  मामले में अगर पुलिस की जाँच आगे बढ़ती है तो कोयला के काले कारोबार से जुड़े कुछ रसूखदार लोग व अधिकारी भी पुलिस की जाँच के दायरे आ सकते है.

IMG 20240420 WA0009
वोटर टर्न आउट एप के माध्यम से आमजन जान सकते हैं वोटर टर्न आउट की अद्यतन स्थिति