महादेव सट्टा ऐप मामले में ईडी की चार्जसीट में नाम आने पर पूर्व सीएम बघेल ने तोड़ी चुप्पी, पैसे के लेनदेन आरोप का कोई आधार नहीं.

361
महादेव सट्टा ऐप मामले में ईडी की चार्जसीट में नाम आने पर पूर्व सीएम बघेल ने तोड़ी चुप्पी, पैसे के लेनदेन आरोप का कोई आधार नहीं.
महादेव सट्टा ऐप मामले में ईडी की चार्जसीट में नाम आने पर पूर्व सीएम बघेल ने तोड़ी चुप्पी, पैसे के लेनदेन आरोप का कोई आधार नहीं.
kabaadi chacha

रायपुर | महादेव सट्टा ऐप में ईडी की ओर से कार्ट में दाखिल चार्जसीट में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम आया है. जिस पर अब उन्होंने चुप्पी तोड़ कर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय  ने अपने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जिस तरह से मेरा नाम लिखा है. वह पूरी तरह से राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा है. ईडी अपने राजनीतिक आकाओं के इशारे पर कूटरचना कर लोगों को गिरफ़्तार कर रही है. उनसे दबावपूर्वक मेरे और मेरे सहयोगियों के ख़िलाफ़ बयान दिलवा रही है. इन बयानों में जो पैसों के लेनदेन के आरोप लगाए गए हैं उनका कोई आधार नहीं है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिस असीम दास के पास से रुपए बरामद हुए थे उसने जेल से अपने हस्तलिखित बयान में कह दिया है कि उन्हें भी धोखे में रखकर फंसाया गया है. उन्होंने कभी किसी राजनेता व उनसे जुड़े लोगों को पैसा नहीं पहुंचाया. अब ईडी दावा कर रही है कि उसने यह बयान भी वापस ले लिया है. यह किस दबाव में हो रहा है, उसे सब जानते हैं.

लेकिन अब सवाल यह है कि ईडी ने जिस दिन कथित रूप से असीम दास से रुपए बरामद किए थे उस घटना की पूरी रिकॉर्डिंग ईडी के पास है. इसका मतलब है ये है कि पूरी घटना पूर्व नियोजित थी और इसका मतलब यही है कि इसकी कूटरचना ईडी ने ही की थी.

ईडी ने दावा किया है कि चंद्रभूषण वर्मा ने भी अपना पहले का बयान वापस ले लिया है। हम तो शुरुआत से कह रहे हैं कि ईडी मारपीट से लेकर धमकी देने तक हर हथकंडे अपनाकर मेरा व मेरे सहयोगियों का नाम लेने का दबाव बना रही है। ईडी के नए दस्तावेज से यह और स्पष्ट हो गया है।

महादेव ऐप के घोटाले की जाँच मैंने ही मुख्यमंत्री रहते हुए खुद शुरू की थी. मैं चाहता था कि इस पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हो और युवाओं को जुआखोरी की ओर धकेल रहे इस अपराध पर रोक लगे. छत्तीसगढ़ सरकार की इस जाँच के आधार पर ही ईडी धन-शोधन का मामला बनाकर जाँच कर रही है लेकिन दुर्भाग्य है कि ईडी ने जाँच को अपराध की बजाय राजनीतिक दबाव व बदनामी का हथियार बना लिया है

महादेव ऐप के पूरे मामले को जिस तरह से राजनीतिक रंग दिया गया है उससे साफ है कि इसका उद्देश्य अब असली अपराधियों को बचाने और राजनीतिक दुष्प्रचार कर भाजपा को फायदा पहुँचाने का ही रह गया है.

IMG 20240420 WA0009
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज़ क्रिकेट टूर्नामेंट: बीड़ी-सिगरेट, गुटखा-तम्बाकु, माचिस, लाईटर्स एवं ज्वलनशील पदार्थ सहित अन्य सामग्री स्टेडियम के अंदर प्रतिबंधित