निःशुल्क दंत चिकित्सा जाँच विद्यालय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित




बलौदाबाजार। चंदन जायसवाल – सवांददाता : सिटी डेंटल केयर बलौदाबाजार एवं पलारी डायरेक्टर डॉ. आनंद वर्मा (बीडीएस, एमपीएच) के निर्देशानुसार डॉ. नवाज शरीफ और सहायक श्वेता यादव और खुशबू वर्मा ने , वीर शहीद युगल किशोर वर्मा शासकीय प्राथमिक शाला बालक पलारी को मुख एवं दंत रोग मुक्त विद्यालय बनाने के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
मुख स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में अनुचित ब्रशिंग तकनीक से होने वाले दंत क्षय और तंबाकू तथा उच्च फ्लोराइड युक्त पानी के सेवन से दांतों के रंग में बदलाव पर ध्यान केंद्रित किया गया।डॉ. नवाज शरीफ और सहायक श्वेता यादव एंड खुशबू वर्मा ने कक्षा पहली से पांचवीं कुल 48 स्कूली छात्रों की मुफ्त दंत जांच की। सभी छात्रों को मौखिक स्वच्छता और उचित ब्रशिंग तकनीक के बारे में शिक्षित किया गया और उन्हें साल में एक बार नजदीकी दंत चिकित्सक के पास जाने को कहा गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य – पुष्पा लता वर्मा, अनपूर्णा साहू, अघन साहू सहायक स्टाफ भी शामिल थे।









