2024 में जन्म लेने वाले बच्चो का रखें ये प्यारा नाम…

750
cute baby
cute baby

बच्चों के लिए एक खास और खूबसूरत नाम की खोज तब से शुरू हो जाती है, जब वह इस दूनिया में जन्में भी नहीं होते। माता पिता से लेकर सभी सदस्य परिवार में शामिल होने वाले नए सदस्य के लिए अलग अलग नाम सोचना शुरू कर देते हैं। किसी का नाम उनके व्यक्तित्व का आधार, उनकी पहचान होता है। ऐसे में बच्चे का नाम यूनिक होने के साथ ही अर्थपूर्ण होना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बच्चे के नामकरण के कई आधार हो सकते हैं। शिशु के जन्म के महीने, तिथि, मौसम के मुताबिक नामकरण किया जा सकता है। माता पिता के नाम से मैच करके बेटे या बेटी का नाम रखा जा सकता है। या किसी अक्षर विशेष से शुरू होने वाले नाम भी रख सकते हैं।

जन्मी पुत्री के लिए नाम

अक्टूबर में नवरात्रि पड़ रही है. इस महीने आप अपनी जन्मी पुत्री का नाम माता रानी के नाम पर रख सकते हैं. इससे पुत्री पर माता रानी का आशीर्वाद सदैव बना रहेगा. ऐसे में आप- अप्रोढ़ा, सती, साध्वी, आर्या, दुर्गा, भवानी, ज्या, चितरूपा, प्रत्यक्षा, चिति, सुधा, भव्या, अनंता, भाविनी, सुंदरी, मतंगी, अपर्णा, पाटला, ब्राही, इंद्री, वैष्णवी, लक्ष्मी, नित्या, सत्या जैसे नाम रख सकते हैं.

बेटो के नाम

अ से शुरू होने वाले नामों में अथर्व, आरुष और अघोष नाम हैं। अथर्व भगवान गणेश को कहा जाता है और अगर आप गणेश जी के भक्‍त हैं, तो अपने बेटे को उनका यह सुंदर नाम दे सकते हैं। वहीं आरुष सूरज की पहली किरण को कहते हैं और अघोष का अर्थ हाेता है ध्‍वनि के बिना।

गोठ -बात बर विधायक तुंहर द्वार के तहत धरसींवा विधायक अनिता ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

अ से आपके बेटे के लिए आशुतोष, आभ्‍य, अज्ञेय, आदिश और अक्षित नाम हैं। इनके मीनिंग की बात करें, तो आशुतोष भगवान शिव का नाम है, आश्रय का अर्थ है सहारा देना, अज्ञेय अज्ञात का मतलब है अज्ञात और अक्षित का मतलब है स्‍थायी होना। इन सभी नामों में से आप अपनी पसंद का नाम चुन सकते हैं।