सर्दियों में बच्चों का करें खास देखभाल, ये 5 बेबी केयर टिप्स आएंगी काम

196

सर्दियों का मौसम प्री-मैच्योर बच्चों के लिए बहुत मुश्किल हो सकता है। इसीलिए, ठंड के मौसम में जन्म लेने वाले बच्चों का ख्याल रखने और उनकी केयर करने की सलाह डॉक्टरों द्वारा दी जाती है। जन्म के बाद और हॉस्टिपटल से घर आने के बाद बच्चे की देखभाल कैसे करनी चाहिए, उसी से जुड़ी कुछ टिप्स और सावधानियों के बारे में पढ़ें यहां।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

बच्चे को ठंड से बचाएं
प्री-टर्म बच्चों या समय से पहले पैदा होने वाले बच्चों को ठंड लगने का डर अधिक होता है। इस स्थिति तो हाइपोथर्मिया कहा जाता है। इसलिए बच्चे को हमेशा नर्म-सूती कपड़ों में लपेटकर रखें और उन्हें मोजे-दस्ताने पहनाएं।

 

ब्रेस्टफीडिंग कराएं
बच्चे की अच्छी हेल्थ और सम्पूर्ण विकास से के लिए उसे ब्रेस्टफीड कराएं। मां द्वारा स्तनपान कराने से बच्चे का विकास तेजी से होगा और हर 2-3 घंटे बाद उसे दूध पिलाएं। दिन में 8-10 बार बच्चे को फीड करें। इसी तरह अगर आप फॉर्मूला मिल्क पिला रहे हैं तो वहां भी डॉक्टर की सलाह के अनुसार हर 2 घंटें में बच्चे को दूध पिलाना ना भूलें।

नींद
जैसा कि छोटे बच्चों के लिए 16 घंटे तक की नींद जरूरी होती है ऐसे में बच्चे को जितना हो सके उतनी देर सोने दें। इस बात का पूरा ख्याल रखें कि, बच्चे का बिस्तर नर्म और आरामदायक हो। उनके लिए गद्दे की बजाय कॉटन का कपड़ा और नर्म चादरों का इस्तेमाल करें। बच्चे का कमरा शांत, साफ और अंधेरे वाला रखे ताकि बच्चे को ठीक तरह से सोने में कोई परेशानी ना हो।

IMG 20240420 WA0009
अजय देवगन की फिल्म शैतान का टीजर रिलीज