मदिरा प्रेमियों के लिए काम की खबर, शराब दुकानों का समय बढ़ा


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नववर्ष के मद्देनज़र आबकारी विभाग ने उपभोक्ताओं को राहत दी है। 30 और 31 दिसंबर को प्रदेशभर में देशी और विदेशी शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। आम दिनों में शराब की बिक्री रात 10 बजे तक ही होती है।
आबकारी इंस्पेक्टर स्वप्निल रावत ने बताया कि यह निर्णय शासन के निर्देश पर लिया गया है। निर्धारित तिथियों पर एक घंटे अतिरिक्त बिक्री की अनुमति रहेगी, ताकि नववर्ष के अवसर पर बढ़ी हुई मांग को नियंत्रित किया जा सके।
इंस्पेक्टर रावत ने स्पष्ट किया कि समय बढ़ाने के साथ-साथ विभाग अवैध और नकली शराब की बिक्री पर कड़ी नजर रखेगा। नववर्ष के दौरान मिलावटी या अवैध शराब की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा और अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की जाएगी।
आबकारी विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति अवैध शराब बेचते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि वे केवल अधिकृत दुकानों से ही शराब खरीदें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत आबकारी विभाग को दें।








