गुंडे बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने फिर छेड़ा अभियान….. थाना प्रभारियों को दिए सख्त निर्देश

65

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर।बढ़ते आपराधिक घटनाओं के बीच पुलिस गुंडे बदमाशों के खिलाफ नए सिरे से अभियान चलाएगी. एडिशनल एसपी शहर ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी कर कहा कि कुछ थाना प्रभारी सुस्त हो गए है, खानापूर्ति के लिए चेकिंग कर रहे हैं. इसलिए वे अपने-अपने थाने से अधिक बल निकालकर संदिग्ध स्थानों की, अड्डेबाजी वाले स्थानों और शराब दुकानों के पास जाकर चेक करे. इसके अलावा चाकू के साथ पहले पकड़ाए अपराधियों को आज थाने बुलाकर चेकिंग की जाएगी. एडिशनल एसपी ने क्षेत्र के गोडाउन की लिस्टिंग कर चेकिंग करने के भी सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है.

बता दें कि डूमरतराई के एक गोडाउन में कुछ दिन पहले आबकारी विभाग ने शराब पकड़ा था. इसके बाद अवैध शराब भंडारण पर नियंत्रण न कर पाने के चलते राजेन्द्र नगर टीआई को डीजीपी डीएम अवस्थी ने निलंबित कर दिया था और एडिशनल एसपी, सीएसपी को नोटिस जारी किया गया था.

एडिशनल एसपी लखन पटले ने कहा कि गुंडे बदमाशों और संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक संदिग्धों की चेकिंग हो रही है, जिसमें खास करके शराब दुकान और गुमटियों के आस-पास जहां कुछ लोग शाम को नशा करते पाए जाते हैं. सुने ग्राउंड और तालाब की चेकिंग भी की जा रही है. पुनः मेरे द्वारा समीक्षा की गई है. नए सिरे से आदेश दिए गए है कि केवल खानापूर्ति के लिए न करे सख्त से सख्त कार्रवाई करे और स्वयं थाना प्रभारी 2 घंटे का टाइम निकालकर कार्रवाई करेंगे. सभी थानों के पिछले 2 साल के आर्म्स एक्ट के आरोपियों को आज थाने बुलाकर चेकिंग करने कहा गया है. इसके साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि अपने थाना क्षेत्र के जितने गौडाउन है उसकी लिस्टिंग कर चेकिंग की जाए. क्योकि पिछले दिनों गोडाउन में शराब जब्त हुई थी. गोडाउन में क्या चीजे चल रही है ये हमे पता चले इसलिए वहां चेकिंग के लिए बोला गया है.

भूकंप के झटके से हिली राजधानी लोग में मचा हड़कंप