Ram Mandir के दर्शन के लिए शुरू होगी हलीकॉप्टर सेवा, इतने रुपए में ले सकते हैं इन जगहों से सुविधा का लाभ

392

अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर के दर्शन के लिए योगी सरकार पयर्टकों को हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराएगी. यूपी के छह जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत लखनऊ से करेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राम भक्तों और पर्यटकों को हेलीकॉप्टर सेवा गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा से मिलेगी. प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम भक्तों को हेलीकॉप्टर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे. इसी के तहत प्रदेश के 6 जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है. यह सुविधा भक्तों और पर्यटकों को ऑपरेटर मॉडल पर उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा राम भक्तों को राम मंदिर ऐरियल दर्शन भी कराए जाएंगे. इसके लिए रामभक्त सरयू तट स्थित टूरिज्म गेस्ट हाउस के पास बने हैलीपेड से उड़ान भर सकेंगे.

इस हवाई सफर का अधिकतम समय 15 मिनट होगा, जबकि प्रति श्रद्धालु किराया 3,539 रुपए तय किया गया है. इस सुविधा के जरिए एक हवाई सफर का लुत्फ 5 श्रद्धालु उठा सकेंगे. वहीं आने वाले समय में प्रदेश के अन्य जिलों से भी इस सुविधा को जल्द शुरू किया जाएगा.

रायपुर : गणेश विसर्जन को लेकर के जरूरी खबर