आगामी चुनाव के मद्देनजर ऑनलाइन मगाये गये एयर पिस्टल एवं धारदार हथियारों को किया गया जप्त

512
चुनाव के मद्देनजर ऑनलाइन मगाये गये एयर पिस्टल एवं धारदार हथियारों को किया गया जप्त
चुनाव के मद्देनजर ऑनलाइन मगाये गये एयर पिस्टल एवं धारदार हथियारों को किया गया जप्त

धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर द्वारा आने वाले त्यौहार एवं आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों चाकू बाजी करने वाले एवं असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. धमतरी श्री के.के. वाजपेयी एवं डीएसपी.सुश्री नेहा पवार के नेतृत्व में थाना प्रभारियों एवं सायबर प्रभारी द्वारा लगातार अवैध कार्यों में लिप्त लोगों पर कार्यवाही कर रही है, इसी तारतम्य में अवैध रूप से धारदार हथियार बटन दार चाकू इत्यादि रखने वालों पर भी नजर रखी जा रही थी, चूंकि इस प्रकार के हथियारो से अपराध घटित करने एवं अनेक प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की संभावनाएं बनी रहती है। कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट से भी इस प्रकार के हथियार मांगे जाने की सूचना पर, सायबर सेल के माध्यम से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर , ऐसे व्यक्तियों की सूची प्राप्त की गई, जिन्होंने इस प्रकार के हथियार मंगाए हैं , ऐसे लोगों से संपर्क कर उनके हथियार बरामद किए गए, तथा उन सभी को इस प्रकार के हथियार मंगाने का कारण पूछा गया, जिसमें कुछ लोगों द्वारा घरेलू कार्य एवं कुछ युवकों द्वारा फैशन एवं शौक के कारण इस प्रकार के डिजाइनर चाकू इत्यादि मंगाये थे।

सभी को बरामद कर किया गया एवं इनके धारकों को समझाइश दिया गया तथा जिन लोगों ने ऐसा आर्डर कराया था , किंतु आर्डर रिसीव नहीं हुआ था, उन सभी के आर्डर कैंसिल कराए गए तथा आगे से इस प्रकार के हथियार नहीं मंगवाने की समझाइश भी दी गई।
साइबर सेल द्वारा की गई इस कार्यवाही में लगभग 40 एयर पिस्टल,बटंची चाकू जप्त किया गया।
जिसमें 21 नग बटंची,12 नग धारदार चाकू,04 नग पेन चाकू,01लाइटर पिस्टल,तथा 2 नग एयर पिस्टल किया गया बरामद
किया गया है , जिसमें कुछ छोटी कुछ बटन दार चाकू भी शामिल है।
उक्त बरामदगी अभियान के दौरान पाए गए कि मंगाया चाकू युवा वर्ग के लोग हैं जिसमें ज्यादातर 17 से 25 साल के युवाओं की संख्या अधिकतम पाई गई , इस हेतु पालक अभिभावकों से अपील की जा रही है कि अपने बच्चों को इस प्रकार के धारदार हथियार चाकू छुरी ना रखने समझाइश दे। उपरोक्त बरामद किया गया चाकू एवं एयरपिस्टल फ्लिपकार्ट, स्नैपडील तथा अन्य शॉपिंग साइट से मंगाए गए थे।

हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा फार्म भरने की तिथियां घोषित

भविष्य में भी अन्य शॉपिंग साइटों से संपर्क कर जानकारी मंगाया जाएगा, साथ ही लोकल विक्रेताओं से भी इस प्रकार के धारदार हथियार फैंसी चाकू छुरी बेचने पर पाबंदी लगाई जावेगी।
साथ ही धमतरी पुलिस द्वारा ऐसे सभी लोगों से अपील कि जाती है कि ऐसे ऑनलाईन बटंची चाकू, हथियार ना मंगवाये,ना हि अपने सोशल मिडिया में स्टेटस में ऐसे धारदार हथियार या पिस्टल के साथ फोटो डालें ऐसा करने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कि जायेगी।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धमतरी निरी.बृजेश तिवारी, थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.राजेश मरई,सायबर सेल प्रभारी रमेश साहू,प्रआर.देवेंद्र राजपूत, आर.कमल जोशी,विकास द्विवेदी,धीरज डडसेना, बिरेन्द्र सोनकर,युवराज ठाकुर,कृष्ण कन्हैया,
मनोज साहू, मुकेश मिश्रा,झमेल राजपूत, योगेश ध्रुव एवं सायबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।