आयकर विभाग ने 10 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, मिला नोटों का पहाड़

351
छापेमारी, मिला नोटों का पहाड़
छापेमारी, मिला नोटों का पहाड़
kabaadi chacha
google.com, pub-3068255257089060, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-3068255257089060, RESELLER, f08c47fec0942fa0 adbumps.com, 5628222605, DIRECT

Bhavuneshwar: आयकर विभाग ने झारखंड के रांची, लोहरदगा के अलावा ओडिशा के संबलपुर, बोलांगीर, टिटिलागढ़, बौध, सुंदरगढ़, राउरकेला और भुवनेश्वर में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी में कैश का इतना बड़ा खजाना मिला है कि लगातार दूसरे दिन भी गिनती पूरी नहीं हुई है और अभी करीब 150 बैग में भरे नोटों का हिसाब लगाना बाकी है। अब तक कुल 220 करोड़ रुपए की गिनती हो चुकी है। बता दे की
Income Tax Department ने झारखंड और ओडिशा में सांसद से जुड़े करीब 10 ठिकानों पर छापेमारी की है। और कैश की बरामदगी ओडिशा के बोलांगीर में शराब कंपनी से हुई है, जो सांसद के परिवार का है। एक अधिकारी ने बताया, ‘156 बैग में से केवल 6-7 बैग की गिनती हुई और इनमें 20 करोड़ रुपए निकले।’ इससे पहले गुरुवार तक 200 करोड़ रुपए कैश की गिनती हो चुकी थी। बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है। 500 और 200 के नोटों की गड्डियों से भरे 9 अलमारी को देखकर अधिकारी हैरान रह गए। एक ट्रक में डालकर इस कैश को बैंक तक पहुंचाया गया, जहां गिनती की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सांसद या कंपनी की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। इससे पहले बुधवार को सुंदरगढ़ के सारगीपली में कुछ घरों और दफ्तरों पर छापेमारी की गई थी। इनकम टैक्स टीम ने पलासापल्ली में बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड पर बी छापेमारी की थी। बौध डिस्टलरी और बलदेव साहू ग्रुप के बीच पार्टनरशिप भी बताई जा रही है। पूर्व आईटी कमिश्नर सरत चंद्र दास ने कहा कि यह ओडिशा में अब तक की सबसे बड़ी कैश बरामदगी हो सकती है। दास ने कहा, ‘मैंने राज्य में कभी इतनी बड़ी मात्रा में कैश रिकवरी नहीं देखी थी।’

IMG 20240420 WA0009
सड़क सुरक्षा तथा यातायात प्रबंधन संबंधी दी गई जानकारी