अहिवारा नगर में छत्तीसगढ़िया रंग में रंगा स्वतंत्रता दिवस, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने किया ध्वजारोहण


अहिवारा। गोवर्धन प्रसाद ताम्रकार : अहिवारा नगर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के सेनानियों ने पूरे जोश और सम्मान के साथ ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान और राजगीत की मधुर धुनों के बीच देश और छत्तीसगढ़ राज्य की उन्नति की कामना की गई।
ये भी पढ़ें –3 डीजे वालों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
इस मौके पर जिला और नगर पदाधिकारियों के साथ-साथ नगर के सेनानी और बड़ी संख्या में आम जनता शामिल रही। कार्यक्रम में कौशल साहू, धर्मेंद्र साहू, प्रकाश, मुकेश साहू, आशुतोष साहू, कमलेश मारकंडे, माधव साहू, परमेश्वर ठाकुर, आजाद शिवारे, घनश्याम साहू, वैभव पटेल, हितेश यादव, छोटू यादव, विजय लहरे, योगेश वर्मा, हितेश पटेल, बसंत साहू, कैलाश साहू, हुमन ठाकुर सहित कई अन्य सेनानी मौजूद रहे।


देशभक्ति के नारों “भारत माता की जय” और “छत्तीसगढ़ महतारी की जय” से पूरा नगर गूंज उठा। यह आयोजन न सिर्फ स्वतंत्रता दिवस का सम्मान था, बल्कि छत्तीसगढ़ी अस्मिता और एकता का भी संदेश लेकर आया।