Job : – SBI ने निकली 131 पदों पर भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी, कैसे करें एप्लाई ?

485

JOB NEWS | भारतीय स्टेट बैंक आँफ इंडिया में कई पदों के भर्तियाँ निकाली गई है. सीबीआई ने 131 पदों पर भर्ती करने वाला है. यदि आप भी एसबीआई में एप्लाई करना चाहते हैं तो  sbi.co.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसमें मैनेजर, उप प्रबंधक, सहायक प्रबंधक जैसे कई पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट (किसी भी विषय) और MBA(फाइनेंस)/PGDBA/PGDBM/MMS(फाइनेंस)/CA/CFA/ICWA पास होना जरूरी है। साथी ही चयनित उम्मीदवारों को 48 हजार से लेकर 78 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वैकेंसी की जानकारी

  • मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) – 50 पोस्ट
  • सहायक प्रबंधक (सुरक्षा एनालिस्ट) – 23 पोस्ट
  • उप प्रबंधक (सुरक्षा एनालिस्ट) – 51 पोस्ट
  • मैनेजर (सुरक्षा एनालिस्ट) – 3 पोस्ट
  • सहायक महाप्रबंधक (एप्लिकेशन सुरक्षा) – 3 पोस्ट
  • सर्किल रक्षा बैंकिंग सलाहकार (सीडीबीए) – 1 पोस्ट

एज लिमिट

  • मैनेजर – 25 से 35 साल
  • असिस्टेंट मैनेजर – अधिकतम 30 साल
  • डिप्टी मैनेजर – अधिकतम 35 साल
  • मैनेजर सिक्योरिटी एनालिटिक्स – अधिकतम 38 साल
  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर – अधिकतम 42 साल
  • सर्किल रक्षा बैंकिंग सलाहकार – अधिकतम 60 साल

आवेदन के लिए फीस

जनरल, EWS और OBC के लिए 750 रुपए फीस तय की गई है। वहीं SC, ST और PWD वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए कोई फीस नहीं है।

कैसे होगा सिलेक्शन ?

  • शॉर्ट लिस्टिंग
  • इंटरव्यू
IMG 20240420 WA0009
सरकारी शिक्षक बनने की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी, 69 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती