युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर…बीएससी, बीए और ग्रेजुएट भी कर सकते हैं.आवेदन

377
job 1
job 1

BA, BSc and 12th pass युवाओं के लिए बड़ी खुसखबरी खबर सामने आ रही है यह खबर है. ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त भर्ती परीक्षा 2023 का notification जारी कर दिया है और आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. कैंडिडेट 30 दिसंबर 2023 से 25 जनवरी 2024 तक OSSSC की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं. कुल 2895 खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं.आवेदन करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दे की खाली पदों में राजस्व निरीक्षक के 559 पद, सुपरवाइजर के 498 पद, सहायक राजस्व निरीक्षक के 827 पद, अमीन के 686 पद और सांख्यिकी क्षेत्र सर्वेक्षक के 325 पद हैं. वहीं सुपरवाइजर पदों के लिए बीएससी, बीए और काॅमर्स से ग्रेजुएट भी आवेदन कर सकते हैं. वहीं अन्य पदों के लिए आवेदक का 12वीं पास होना अनिवार्य हैं.mandatory for the applicant to have passed 12th.

अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.क्या होनी चाहिए उम्र?इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आवेदक के उम्र की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एससी व एसटी वर्ग के आवेदक को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट भी दी गई है.ये है आवेदन का तरीकOSSSC की आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाएं.होम पेज पर दिए गए अप्लाई टैब पर क्लिक करें.Apply tab given on the home page. .

यहां रजिस्ट्र्रेशन करें और आवेदन शुरू करें.विवरण दर्ज करें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.फीस जमा करें और सबमिट करें.Notificationऐसे होगा चयनचयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा मई/जून 2024 में आयोजित होने की संभावना है. मुख्य परीक्षा सितंबर/अक्टूबर 2024 में हो सकती है. स्किल टेस्ट परीक्षा मुख्य परीक्षा के 2 महीने के अंदर आयोजित किया जाएगा. अभी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का शेड्यूल नहीं जारी किया गया है. been released yet.

IMG 20240420 WA0009
छग कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुबोध हरितवाल को तेलंगाना चुनाव में मिली बड़ी जीम्मेदारी