Kagney Linn Karter Died -एडल्ट फिल्म स्टार काग्नी लिन कार्टर का निधन, 36 साल उम्र में की खुदकुशी
Kagney Linn Karter Died | एडल्ट फिल्म स्टार काग्नी लिन कार्टर का निधन हो गया है. 36 साल उम्र में उन्होंने खुदकुशी कर ली है. काग्नी के निधन की खबर उनके दोस्तों ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. बताया जा रहा है कि अच्छे करियर और टैलेंट के बावजूद,Kagney Linn Karter बीते एक साल से मेंटल हेल्थ इशू से गुजर रही थीं.
एडल्ट स्टार काग्नी के दोस्तों ने सोशल मीडिया पर मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक कैम्पियन चलाया है, जिसमें उन्होंने लोगों से टीना की मां को फाइनेंशियली सपोर्ट करने का आग्रह किया है, ताकि वह अपनी बेटी का अंतिम संस्कार कर सके.
कौन थीं Adult Star Kagney Linn Karter
Kagney Linn Karter का जन्म मार्च 1987 टेक्सास के हैरिस काउंटी में हुआ था. काग्नी ने साल 2008 में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर कई प्रेस्टीजियस AVN अवॉर्ड जीते थे. लेकिन साल 2019 में उन्होंने अपने पैशन पोल डांसिंग को फॉलो करने का फैसला किया था. एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से हटकर वो पोल डांसिंग का स्टूडियो खोलना चाहती थीं.