नाम बदलने से नहीं दृढ़ इच्छा शक्ति से खत्म होगा अपराध – कन्हैया

रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने रायपुर सहित प्रदेश के पुलिस विभाग में कमिश्नर प्रणाली लागू किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि पदनाम बदलने से – व्यवस्था बदलने से पहले अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ सरंक्षण पर रोक की जरूरत है ।
प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ जहां अपराधियों का गढ़ बन गया है वहीं राजधानी रायपुर अपराधियों की शरण स्थली और मुख्यालय हो गई है ।

राजधानी में अवैध शराब, गांजा, सट्टा, जुआ का कारोबार गली-गली में फैलने के साथ ही अब तो हेरोइन और अन्य मादक पदार्थ भी सामान्य रूप से मिलने लगे हैं। नशे के धंधे में कब्जे की होड़ ,सट्टा खिलाने के लिए एरिया में कब्जे की होड़ ने अपराध के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं । एक दिन भी ऐसा नहीं गुजर रहा है जिस दिन शहर के अंदर चाकूबाजी, लूट, डकैती, हत्या जैसी वारदात नहीं हो रही हो । छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराधों खास तौर पर राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने के लिए प्रदेश के मुखिया ने पुलिस में कमिश्नर प्रणाली लागू करने रायपुर से शुरुआत करने की घोषणा की है ।

मुख्यमंत्री केवल पद नाम बदलकर या बड़े अफसर को बैठाकर अपराध पर नियंत्रण नहीं पाया जा सकता । अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ संरक्षण देना बंद करने की जरूरत है । अपराध और अपराधियों को मिलने वाला संरक्षण जब तक बंद नहीं होगा तब तक किसी भी प्रणाली से राज्य में कानून व्यवस्था बहाल नहीं हो पाएगी । अवैध धंधा करने वालों के साथ कमीशन और हिस्सेदारी का जब तक खात्मा नहीं होगा तब तक कोई प्रणाली कारगर साबित नहीं होगी ।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles