कानपूर में आयोजित कार्यक्रम में सिकासा रायपुर को पुरस्कृत किया गया

56

रायपुर  ।   आईसीएआई की विद्यार्थी विंग चार्टर्ड अकाउंटेंट्स स्टूडेंट्स एसोसिएशन (सिकासा) की रायपुर ब्रांच को सबसे ज्यादा गतिविधियां कराने के लिए अत्यंत सराहनीय ब्रांच चुना गया है। संस्थान की ओर से हर वर्ष होने वाली प्रतियोगिता में देश के आठ स्टेट और 49 ब्रांच शामिल हुए थे। इसमें छत्तीसगढ़ के रायपुर ब्रांच को विद्यार्थियों की सबसे ज्यादा एक्टिविटी कराने के लिए द्वितीय पुरुस्कार एवं बीकानेर (राजस्थान) ब्रांच को प्रथम पुरुस्कार के लिए चुना गया है। कानपूर में आईसीएआई द्वारा होने वाले कार्यक्रम में संस्थान को अवार्ड दिया गया, जिसे सिकासा सेक्रेटरी रश्मि यादव एवं वाईस चेयरमैन आदित्य पांडेय ने ब्राँच की ओर से प्राप्त किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ज्ञात हो की सिकासा रायपुर ने सीए विद्यार्थियों के लिए 2 नेशनल एवं 70 से ज्यादा क्षेत्रीय कार्यक्रम किए।

ब्रांच चेयरमैन सी ए किशोर बरड़िया ने बताया कि 49 ब्रांच के बीच प्रतियोगिता हुई थी। कई कैटेगरी में आवेदन आमंत्रण किये गए थे । निर्धारित क्राइटेरिया को पूरा करने पर रायपुर ब्रांच को चुना गया है। इसके तहत सालभर में एकेडमिक, ब्लड डोनेशन और खेल से सम्बंधित जितने भी कार्यक्रम आयोजित किए गए थे उनकी जानकारी भेजी गई थी। सिकासा चेयरमैन सी ए अमिताभ दुबे ने सीआईआरसी एवं आईसीएआई के प्रति आभार व्यक्त किया एवं संसथान को बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दिया।

IMG 20240420 WA0009
ए.टी.एम. मशीन तोड़कर रूपये चोरी करने का प्रयास करते 03 आरोपी गिरफ्तार