कसडोल : इस अस्पताल में मिली भारी अनियमितता, हॉस्पिटल को किया गया सीलबंद
प्रशासन की जांच में संस्कार हॉस्पिटल कटगी में मिली गंभीर अनियमितता,नर्सिंग एक्ट क़ा पालन नहीं करने पर हॉस्पिटल को किया गया सीलबंद

बलौदाबाजार। चंदन जायसवाल – संवाददाता : कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार विकासखंड कसडोल अंतर्गत ग्राम कटगी में संचालित संस्कार हॉस्पिटल की जांच रविवार को प्रशासन की टीम ने की। जांच के दौरान हॉस्पिटल में कई गंभीर अनियमिततायें पाई गई जिसके परिणामस्वरुप जांच टीम ने नर्सिंग एक्ट का पालन नहीं करने पर हॉस्पिटल संचालन प्रतिबंधित करते हुए हॉस्पिटल को सीलबंद की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम रामरतन दुबे के नेतृत्व में जांच टीम में तहसीलदार कसडोल सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल थे। संस्कार हॉस्पिटल के विरुद्ध शिकायतें भी प्राप्त हुईं थी जिसका संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन की टीम द्वारा उक्त हॉस्पिटल की जांच की गई जिसमें नर्सिंग एक्ट के तहत कई कमियां पाई गई।









