Kasdol News : अपराध पर कसडोल पुलिस का शिकंजा: ग्राम मोतीपुर में तीन जुआड़ियो को रंगे हाथों दबोचा, कुल 12 हजार से ज्यादा कैश बरामद

849
Kasdol News अपराध पर कसडोल पुलिस का शिकंजा ग्राम मोतीपुर में तीन जुआड़ियो को रंगे हाथों दबोचा, कुल 12 ह
Kasdol News अपराध पर कसडोल पुलिस का शिकंजा ग्राम मोतीपुर में तीन जुआड़ियो को रंगे हाथों दबोचा, कुल 12 ह
Kasdol News : अपराध पर कसडोल पुलिस का शिकंजा: ग्राम मोतीपुर में तीन जुआड़ियो को रंगे हाथों दबोचा, कुल 12 हजार से ज्यादा कैश बरामद

न्याय मिश्रा/चन्दन जायसवाल संवाददाता कसडोल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kasdol News : कसडोल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले में सभी प्रकार के अपराधों पर लगाम लगाने हेतु कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है,उक्त निर्देश के परिपालन मे,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार एवं निधि नाग अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलौदा बाजार के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी प्रधान उप पुलिस अधीक्षक सुसन्ता लकडा व निरीक्षक परिवेश तिवारी के निर्देशन में थाना कसडोल पुलिस द्वारा असमाजिक तत्वों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें –CG News : किशोर न्यायालय ने सुनाया अनोखा फैसला, 2 नाबालिगों को सड़क पर ट्रैफिक नियम सिखने और सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन कराने की सजा

इसी क्रम में दिनांक 27.03.2024 को थाना कसडोल के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोतीपुर में जुआ खेलने की मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सहायक उप–निरीक्षक मेघनाथ बंजारे,श्रवण कुमार नेताम हमराह,आरक्षक क्र. 329, 433, 966,536,757,598 हमराह स्टाफ ने मोतीपुर से तीन जुआड़ी क्रमश: अखिलेश पैकरा पिता मायाराम पैकरा उम्र 20 वर्ष निवासी दतान,जवाहिर साहू पिता बुधराम साहू उम्र 22 वर्ष निवासी पिसिद,रोहित वर्मा पिता अरुण वर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी सेल को गिरफ्तार कर कुल 12780 रुपए कैश जप्त किया गया,आरोपीयों के विरुद्ध थाना कसडोल में अपराध क्र. 144/24. धारा (13) जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा (3) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

IMG 20240420 WA0009
स्वयं का उद्यम प्रारंभ करने का सुनहरा अवसर, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित