छत्तीसगढ़ के युवाओें से कांग्रेस को खडगे-राहुल की वोट देने की अपील

215
7 11 15
7 11 15
kabaadi chacha

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तथा पार्टी नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम चरण के लिए जारी मतदान के बीच राज्य की जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि दोबारा सरकार बनने पर सभी वादों को पूरा किया जाएगा।
श्री खडगे ने कहा “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया। आज छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम चरण का मतदान शुरु हो चुका है। हमारी हर मतदाता से, ख़ासतौर से पहली बार वोट देने वाले युवाओं से अपील है कि वोट ज़रूर करें। हमें पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में न्याय युक्त शासन रहेगा और लोकतंत्र के प्रति भरोसा बरक़रार रहेगा।”
श्री गांधी ने छत्तीसगढ़ के मतदाताओं को याद दिलाया कि राज्य में यदि कांग्रेस दोबारा सत्ता में आती है तो प्रदेश की जनता से किए गए वादों को पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा , “जब इस्तेमाल करें अपना मताधिकार, याद रहे, छत्तीसगढ़ में फिर एक बार, कांग्रेस की भरोसे की सरकार। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ को गारंटी-किसानों का कर्ज़ माफ, 20 क्विंटल एकड़ धान खरीदी, भूमिहीनों को 10,000 रुपए,धान पर 3,200 की एमएसपी पर, तेंदूपत्ता पर 6,000 रुपए बोरा, तेंदूपत्ता के लिए 4000 रुपएवर्ष बोनस, 200 यूनिट बिजली फ्री, गैस सिलेंडर पर 500 रुपए सब्सिडी, केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज, 17.5 लाख परिवारों को आवास, जातिगत जनगणना।हम जो कहते हैं, वो कर के दिखा देते हैं।”

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
OnePlus और Samsung को टक्कर...12GB रैम वाले मिडरेंज फोन का करो स्वागत