LIVE UPDATE

बलौदाबाजार में आतंक मचाने वाले चाकूबाज गिरोह का पर्दाफाश, 8 वारदातों को अंजाम देने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार। लखन हरवानी : बलौदाबाजार पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन चुके एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने लूट, चाकूबाजी और मारपीट की 8 संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह राहगीरों को चाकू की नोक पर लूटता था और विरोध करने पर उन्हें बेरहमी से घायल कर फरार हो जाता था।

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह एक पेशेवर गिरोह की तरह काम करता था। आरोपी पलारी, कसडोल और सिटी कोतवाली क्षेत्र में सक्रिय थे। वे राह चलते लोगों को निशाना बनाते, चाकू की नोक पर उन्हें धमकाते और पैसे की मांग करते थे। पैसे देने में आनाकानी करने या विरोध करने पर वे पीड़ितों पर चाकू से प्राणघातक हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर देते और मोटरसाइकिल से तुरंत फरार हो जाते थे।

मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में याशुदास मानिकपुरी, प्रवीण भाट और ऋतुराज यादव को गिरोह का मुख्य सरगना है, जो सभी 8 वारदातों में शामिल थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध जिलाबदर की कार्रवाई के साथ ही उनकी गैंग हिस्ट्रीशीट भी खोली है। इन पर संगठित अपराध की धाराओं के तहत भी कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 02 नग चाकू, 04 नग मोबाइल फोन, वारदात में इस्तेमाल की गई 01 मोटरसाइकिल और लूटे गए ₹3720 नगद बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
1. याशुदास मानिकपुरी, उम्र 22 साल 2. प्रवीण भाट, उम्र 18 साल 3. ऋतुराज यादव, उम्र 19 साल 4. राहुल ध्रुव, उम्र 19 साल 5. कुलेश्वर धींवर, उम्र 21 वर्ष 6. ऋषभ पैकरा, उम्र 21 वर्ष

 

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles