31 जनवरी को धान खरीदी की अंतिम तिथी , तीन लाख किसान नहीं बेच पाए धान, बढ़ेगी तारीख

457

रायपुर |  छत्तीसगढ़ में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान  खरीदी के लिए केवल चार दिन बचे हैं. इसी बीच लाखों की संख्या में ऐसे किसान है जिन्होंने अब तक धान एक बार भी बेचा है. यही नहीं जिन किसानों ने 20 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान बेजा है. उन्हें भी प्रति एकड़ एक क्विंटल अतिरिक्त धन बेचना है. यह खरीदी अभी नहीं हो पाई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इधर राज्य सरकार निधन खरीदी का लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है. किसानों और सोसाइटियों की ओर से धान खरीदी की तिथि बढ़ाने की मांग भी सामने आ रही है. राज्य सरकार धान खरीदी की तिथि बढ़ने का विचार सरकार किया जा रहा है. संभावना है कि धान की तारीख बढ़ेगी.

अब तक 127 लाख मैट्रिक टन की खरीदी

राज्य में पिछले 1 नवंबर से धान खरीदी के बीच अब तक कुल मिलाकर 22 लाख 97 हजार 476 किसानों ने धान भेजा है. इन किसानों से 127 लाख 62 हजार 546 मीट्रिक टन धान खरीदी हो पाई है. जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 20 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से दान खरीदी के साथ 130 लाख मैट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा था .

लेकिन भाजपा सरकार ने प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा की है. इतनी मात्रा में खरीदी होने पर धान खरीदी करीब 150 लाख मैट्रिक टन हो सकता है. लेकिन धान खरीदी की तिथि 31 जनवरी को खत्म हो रही है. अवकाश के दिनों को छोड़ दिया जाए तो केवल चार दिन बचे हैं.

IMG 20240420 WA0009
सीएम विष्णुदेव साय ने लिया बड़ा एक्शन, राजीव युवा मितान क्लबों को दी गई खर्च राशि पर लगाया प्रतिबंध.