9 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा दम, लियो की उल्टी गिनती शुरू

761
27 10 4
27 10 4

Leo Box Office Collection Day 9: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म ‘लियो’ 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के रिलीज का विजय के फैंस को बेसब्री से इंतजार था। ‘लियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की, जिसे देख लोगों को लगा ये फिल्म जरूर इतिहास रचेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लियो ने एडवांस बुकिंग में जहां शाहरुख खान की जवान को भी पछाड़ दिया था, वहीं अब धीरे-धीरे फिल्म का कलेक्शन कम होता जा रहा है। महज नौ दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर ‘लियो’  दम तोड़ती दिख रही है। तो चलिए जानते हैं 9वें दिन विजय की ‘लियो’ कितना कमा सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

9वें दिन बस इतने पर सिमटी ‘लियो’ 
थलापति विजय की फिल्म ‘लियो’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर ऐसा लग रहा है जैसे इसकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। फिल्म ने जहां शुरुआत के दिनों तक बंपर कमाई की वहीं अचानक ही इसका कलेक्शन आधे से भी कम पर आ गिरा। गुरुवार को विजय की ‘लियो’ ने 10.48 करोड़ का बिजनेस किया। ऐसे में अब सबकी नजरें आज यानी शुक्रवार के कलेक्शन पर टिकी हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार फिल्म शुक्रवार को 9.00 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। अगर ये आंकड़ा सही रहा तो फिल्म का बिजनेस 274.83 करोड़ हो जाएगा। बता दें कि विजय की ये फिल्म 250-300 करोड़ के बजट में बनी है।

डे वाइज देखें ‘लियो’ का कलेक्शन…  
1 दिन- 64.8 करोड़ रुपये
2 दिन: 35.25 करोड़ रुपये
3 दिन: 39.8 करोड़ रुपये
4 दिन: 41.55 करोड़ रुपये
5 दिन: 35.7 करोड़ रुपये
6 दिन: 32.6 करोड़ रुपये
7 दिन: 13.4 करोड़ रुपये
8 दिन: 10.48 करोड़ रुपये
9 दिन: 9.00 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट)
लाइफटाइम कलेक्शन- 274.83 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

Lawyer Sana Raees Khan : सुप्रीम कोर्ट की वकील सना रईस खान ने कुख्यात भिवंडी इमारत ढहने के मामले में बिल्डर का प्रतिनिधित्व करते हुए केस जीतकर एक बार फिर अपनी योग्यता साबित की