Lockdown breaking ….. जिले में फिर से लॉकडाउन…….कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने दीया लॉकडाउन का आदेश

55

महाराष्ट्र Lockdown । कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्‍ट्र के अमरावती और यवतमाल में वीकेंड लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है. राज्‍य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई में कोविड-19 पर एक अहम बैठक के बाद दोनों जिलों में साप्‍ताहिक (रविवार) लॉकडाउन लगाने का आदेश दे दिया है. सरकार की तरफ से अमरावती और यवतमाल के जिला कलेक्टर को आदेश दे दिया गया है. राज्‍य सरकार के अनुसार, विदर्भ क्षेत्र के अमरावती और यवतमाल जिला में शनिवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक सख्‍त लॉकडाउन रहेगा. इस फैसले के बाद अब रविवार को आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 4,787 नए केस सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि यह संख्या बीते साल 5 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा है. राज्य में अब तक कोविड-19 के 20 लाख 76 हजार 93 मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 51 हजार 631 की मौत हो गई है. देश के दूसरे राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र और केरल ने चिंताएं बढ़ाईं हैं. दोनों राज्यों में कोरोना वायरस बेकाबू नजर आ रहा है.

IMG 20240420 WA0009
प्रोफेशनल लर्निंग कम्यूनिटी से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में मिलेगा सहयोग: डॉ. आलोक शुक्ला