नगर निगम रायपुर द्वारा तुहंर सरकार तुहंर द्वार में 23 दिनों में 46 शिविरों में प्राप्त 23706 आवेदनों का यथासंभव निदान की त्वरित कार्यवाही की गई – सभापति श्री प्रमोद दुबे

87
kabaadi chacha

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति श्री प्रमोद दुबे ने नागरिकों को जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिक निगम रायपुर की परिषद के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया के निर्देशानुसार नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में नगर नगर रायपुर के सभी 10 जोनों एवं 70 वार्डों में जनता के मध्य जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर उनके निदान हेतु प्रारंभ तुंहर सरकार तुंहर द्वार आयोजन के तहत विगत 27 जनवरी 2021 से विगत दिवस 18 फरवरी 2021 तक 23 दिनों में 46 वार्डो में समाधान शिविर का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें स्वयं उन्होने, प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं परिवहन मन्त्री श्री मोहम्मद अकबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक श्री मोहन मरकाम, महापौर श्री एजाज ढेबर, ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, उत्तर विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा,छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर किरणमयी नायक, छत्तीसगढ़ राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी,रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़,छत्तीसगढ़ हज कमेटी के चेयरमैन श्री मोहम्मद सलाम रिजवी,रायपुर कलेक्टर डॉक्टर एस. भारती दासन, नगर निगम आयुक्त श्री सौरभ कुमार,, सभी एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षों, पार्षदों, एल्डरमेनों, अपर आयुक्त श्री लोकेश्वर साहू, श्री पुलक भट्टाचार्य ने रायपुर नगर पालिक निगम एवं विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित निर्धारित दिन समय, स्थान में पहुंचकर लोगो की जनसमस्याएं प्रत्यक्ष में सुनी हैं एवं उनका उसी दिन शत- प्रतिशत तरीके से यथासंभव समाधान किया है। यह क्रम लगातार 2 मार्च तक जारी रहेगा।
सभापति श्री दुबे ने बताया कि 27 फरवरी से 18 फरवरी तक 23 दिनों में 46 वार्डो में तुंहर सरकार तुंहर द्वार के तहत लगाये समाधान शिविरों में प्राप्त 23706 आवेदनों का शिविर स्थल पर यथासंभव समाधान किया गया है। 1829 नये राशन कार्ड, 464 डुप्लीकेट राशन कार्ड बनाये गये। 1624 राशन कार्ड तत्काल शिविर में बनाकर दिये गये। 2328 नये श्रमिक पंजीयन कार्ड जारी किये गये। शिविर में 2011 श्रमिक पंजीयन कार्ड तत्काल बनाये गये। विद्युत विभाग ने 126 आवेदनों पर तत्काल लाईट सुधार कार्य किया एवं 158 आवेदनों पर तत्काल नई लाईटें लगायी गयीं । स्वास्थ्य विभाग ने 86 स्थानों पर नाली/पुलिया सफाई तत्काल करवायी। 89 स्थानों से तत्काल कचरा उठवाया गया। जलविभाग ने 233 आवेदनों में तत्काल नया नल कनेक्शन दिया गया,जबकि सभी 82 आवेदनों पर नल कनेक्शन में सुधार किया गया। नगर निवेश विभाग ने नागरिको से प्राप्त 124 आवेदनों पर शीघ्र नवीन भवन अनुज्ञा देने हेतु विभागीय प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। एनयूएलएम के तहत पीएम स्वनिधि के प्राप्त 1181 आवेदनों का निराकरण किया गया। 542 वेण्डर कार्ड जारी किये गये। लोन आवर्ती निधि बैंक लिंकेज से संबंधित सभी 159 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया। 1345 नये आधार कार्ड शिविर में जारी किये गये। 252आवेदनों पर आधार कार्ड में तत्काल सुधार किया गया। स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 6238 आवेदनों पर तत्काल निराकरण करने की कार्यवाही की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2080 प्रकरणों पर शीघ्र निदान की विभागीय प्रक्रिया शिविर में प्रारम्भ की गयी। लोककर्म विभाग को प्राप्त 585 मांगों पर निदान की विभागीय प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई। 9 अनुज्ञप्ति लाईसेंस एवं 6 गुमास्ता लाईसेंस तत्काल शिविर में जारी किये गये। सामाजिक सुरक्षा योजना में 640 प्रकरणों को पेंशन स्वीकृति हेतु भेजने की कार्यवाही तत्काल की गई। छ.ग. राज्य विद्युत मंडल ने इस दौरान प्राप्त 47 आवेदनोें पर विभागीय तौर पर निदान करने प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने 171 आवेदनों एवं अन्य शासकीय विभागों ने 509 आवेदनों का निदान करने विभागीय प्रक्रिया शिविर स्थल से प्रारम्भ कर दी । इस प्रकार कुल 23 दिनों में 46 शिविर स्थलों पर प्राप्त 23706 आवेदनों के त्वरित निदान हेतु प्रशासनिक तौर पर यथासंभव कार्यवाही नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा राज्य शासन के जनहितकारी निर्देश पर जिला प्रशासन एवं विभिन्न शासकीय विभागों के समन्वय से लोकहितैषी तुंहर सरकार तुंहर द्वार आयोजन के अंतर्गत अब तक करवायी जा चुकी है।यह क्रम प्रतिदिन दिनांक 2 मार्च 2021 तक जारी रहेगा |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव 2021 : अध्यक्ष पद पर मात्र 2 उम्मीदवार, दो पैनलों के बीच कांटे की टक्कर