रोज के प्रोटीन सोर्स के लिए अंडे से बनाएं ये फटाफट रेसिपी

138
13 10 11
13 10 11

वर्ल्ड एग डे हर साल अक्टूबर महीने के दूसरे शुक्रवार को पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को अंडे के फायदे के बारे में बताना है। जो प्रोटीन का रिच सोर्स है और हर दिन के प्रोटीन की जरूरत को आसानी से पूरा कर देता है। सबसे खास बात कि इससे फटाफट मिनटों में सुबह का नाश्ता तैयार किया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उबले अंडे का सलाद
अंडे को उबालकर रख लें। अब इन अंडों के साथ आप मनपसंद क्रीमी दही की ड्रेसिंग और फ्रेश सब्जियों को मिक्स करें। ये फटाफट वाला ब्रेकफास्ट हर किसी को पसंद आएगा।

पोर्च्ड एग
अंडे को डायरेक्ट पैन पर फोड़कर इसमे नमक, काली मिर्च, हरी धनिया, मिर्ची को मिक्स कर फटाफट ब्रेकफास्ट तैयार करें। ये प्रोटीन का रिच सोर्स है और आपको लंबे समय तक पेट भरे रहने का एहसास देगा।

छोले के साथ अंडे
काबुली चने का प्रोटीन रिच सलाद सुबह के  ब्रेकफास्ट के लिए हेल्दी है। इसमे उबले अंडे को मिक्स कर आप इसे टेस्टी और प्रोटीन के साथ ही फाइबर वाला बना सकती हैं।

आमलेट
ब्रेकफास्ट में आमलेट ज्यादातर लोगों की फेवरेट डिश है। सबसे खास बात कि ये कुछ ही मिनटों में बन जाता है और इसका टेस्ट भी लाजवाब लगता है।

एग कस्टर्ड
अंडे और ओट्स को दूध के साथ मिलाकर तैयार कस्टर्ट काफी टेस्टी लगता है और मीठा पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट डेजर्ट है। इसे बनाने के लिए अंडे का पीला भाग और केला मिलाकर फेंट लें। फिर दूध डालकर घोलें और पैन में पकाएं। साथ में ओट्स और काजू, बादाम का पाउडर डालकर मिक्स करें। ठंडा होने के लिए फ्रिज में रखें और सर्व करें।

18GB रैम और 100W चार्जिंग वाला OnePlus का 5G फोन अब MRP से बेहद सस्ता

एग सैंडविच

अंडे को फोड़कर उसमे नमक, काली मिर्च, हरी मिर्च, हरी धनिया और ऑरेगेनो मिक्स करें। पैन पर डालें और हल्का पक जाने के बाद इस पर ब्रेड रखकर फोल्ड करें। ये क्विक ब्रेकफास्ट रेसिपी काफी टेस्टी और हेल्दी है और टिफिन के लिए परफेक्ट।