महापौर  एजाज ढेबर ने वार्ड 43 में 10 लाख रूपये के नवीन नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर दी शानदार सौगात,

77
kabaadi chacha

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर – नवीन वर्ष 2021 के प्रथम दिन एक जनवरी को राजधानी रायपुर शहर के प्रथम नागरिक महापौर  एजाज ढेबर ने नगर पालिक निगम रायपुर के महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड क्रमांक 43 में लिली चौक से जोशी नाला तक अधोसंरचना मद के अंतर्गत 10 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से नवीन नाला निर्माण के विकास कार्य का श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर भूमिपूजन करते हुए नये साल के शुभारम्भ पर शानदार सौगात निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा,वार्ड पार्षद एवं निगम के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र अग्रवाल सहित पार्षद श्री विरेन्द्र देवांगन, श्री गोपेश साहू, जोन 5 के जोन कमिश्नर श्री चन्दन शर्मा एवं वार्डवासी गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों की उपस्थिति में दी. महापौर श्री एजाज ढेबर ने नये वर्ष 2021 की समस्त नागरिकों को हार्दिक शुभकामनायें दीं एवं छत्तीसगढ़ राज्य को मुख्यमन्त्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सबसे विकसित राज्य एवं रायपुर को सबसे सुन्दर विकसित स्मार्ट सिटी बनाने राज्य शासन एवं नगर पालिक निगम रायपुर, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साथ सकारात्मक रूप से भागीदारी बनने एवं स्वास्थ्य नियमों और कोरोना प्रोटोकॉल नियमों का निरन्तर पूर्ण व्यवहारिक पालन करते हुए राजधानी रायपुर नगर एवं सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य को कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लेकर इस हेतु भागीदारी दर्ज करवाने का अनुरोध किया. महापौर ने जोन कमिश्नर को तत्काल नाला निर्माण प्रारम्भ करवाते हुए जोन स्तर पर सतत मानिटरिंग करके गुणवत्तायुक्त नाला निर्माण गन्दे पानी की सुगम निकासी के प्रबंधन हेतु प्राथमिकता से जनहित में जनसुविधा हेतु सुनिश्चित करवाने स्थल पर निर्देशित किया.

IMG 20240420 WA0009
मास्क नहीं पहनने वाले 555 लोगों से 55870 रूपये का जुर्माना जोनों की टीमों ने कड़ी चेतावनी देकर वसूला