LIVE UPDATE

मंत्री ओ.पी चौधरी करेंगे फेडरेशन के सुसज्जित हॉल का लोकार्पण

रायपुर। भनपुरी मे जीर्णोद्धार एवं नवीन साजसज्जा से सुसज्जित फेडरेशन के हॉल का लोकार्पण कैबिनेट मंत्री ओ.पी.चौधरी के मुख्य आतिथ्य मे होगा। रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू एवं औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष राज़ीव अग्रवाल विशिष्ट अतिथि होंगे। फेडरेशन के अध्यक्ष शंकर बजाज एवं सचिव लव बंसल ने बताया कि शर्मा गुडाखू परिवार के आर्थिक सहयोग से ये हॉल का जीर्णोद्धार हुआ है। ऑडिटोरियम मे लगभग डेढ़ सौ लोगो के बैठने की क्षमता है। पूर्णतः वातानुकूलित एवं आधुनिक साउंड सिस्टम एवं सुविधाओं से लैस ये हॉल व्यापारिक गतिविधियों के आयोजन हेतु समर्पित रहेगा । फ़ेडरेशन के लगभग ढाई सौ उद्योगपति सदस्य समारोह मे उपस्थित रहेंगे। ज्ञातव्य हो की छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ़ इंडस्ट्रीज़ लगभग तीस साल पुरानी पंजीकृत लघु एवं मध्यम उद्योगपतियों एवं व्यापारियो की संस्था है।अध्यक्ष शंकर बजाज ने सभी व्यापारियों को समारोह मे आने का आह्वान किया है। टाटा सोलर द्वारा वहाँ पर एक प्रस्तुतिकरण भी दिया जाएगा।वर्तमान मे सरकार द्वारा जीएसटी मे किए गए सुधारो एवं आम जनता को दी गई राहत पर समारोह मे मंत्री ओ.पी चौधरी का सम्मान किया जाएगा।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles