मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान का 2021-22 का बजट पेश किया

55

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को राजस्थान का 2021-22 का बजट पेश किया. सीएम गहलोत ने इस बार काफी लंबा बजट भाषण दिया. मुख्यमंत्री का बजट भाषण 2 घंटे 46 मिनट चला. गहलोत ने हंसते-खेलते और व्यंग्य करते-करते देश का सबसे बड़ा बजट भाषण पढ़ दिया. उन्होंने 11 बजे अपना बजट भाषण शुरू किया था. उसे 1 बजकर 46 मिनट पर समाप्त किया. इससे पहले निर्मला सीतारमण ने 2 घंटे 40 मिनट का बजट भाषण दिया था. सचमुच राजस्थान के बजट इतिहास में गहलोत अब हमेशा याद रहेंगे. आइए हम आपको आसान प्वाइंट्स में बजट का पूरा सार समझातें है…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1. गहलोत ने कोई नया टैक्स नहीं लगाया है. बल्कि टैक्स की अलग-अलग मद में 910 करोड़ रुपए की छूट दी है.

2. सीएम गहलोत ने बजट में बहुमंजिला इमारत में 50 लाख तक के फ्लैट पर स्टाम्प ड्यूटी को घटाने का ऐलान किया है. अब इसमें 6 की जगह 4 प्रतिशत स्टाम्प ड्यूटी लगेगी.

3. आवासीय व कॉमर्शियल जमीन की डीएलसी रेट भी 10 प्रतिशत कम करने की घोषणा की गई है. इससे अब जमीन लेकर घर और फैक्ट्री लगाना आसान हो जायेगा.

4. सीएम गहलोत ने बेरोजगारों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए 50,000 से अधिक पदों पर आगामी वर्ष में भर्ती की ऐलान किया है.

5. प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए घोषणा रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी.

6. मुख्यमंत्री युवा संबल रोजगार योजना को बेहतर बनाते हुए युवाओं को विभागों में इंटर्नशिप कराई जाएगी.

7. छोटे कारोबारियों को 50 करोड़ रुपए की ब्याज सब्सिडी दी जाएगी. पांच लाख रुपए प्रति स्टार्टअप सहायता दी जाएगी.

कोदो-कुटकी का भी न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित होगा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

8. राज्य हेल्थ बिल लाया जाएगा. अगले साल हम 3500 करोड़ की लागत से यूनिवर्सल हेल्थ योजना लागू करेंगे.

9. राज्य के प्रत्येक परिवार को 5 लाख की चिकित्सा बीमा योजना का लाभ मिलेगा.

10. सड़क दुर्घटनाओं को बचाने के लिए जीवन रक्षक योजना के तहत जीवन बचाने वाले भले व्यक्ति को 5000 रुपए व प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे.

11. 5000 की आबादी वाले गांवों में 1200 महात्मा गांधी राजकीय स्कूल खुलेंगे. 600 स्कूलों में कृषि संकाय खुलेंगे. 3500 से अधिक क्लासरूम, लैब, लाइब्रेरी बनाए जाएंगे.

12. सीएम गहलोत ने दिवंगत नेताओं को मेमोरी को चिर स्थायी बनाने के लिए घोषणा की हैं. दिवंगत 4 नेताओं के नाम पर कन्या महाविद्यालय की घोषणा की हैं.

13. सीएम गहलोत ने कहा कि आगामी वर्ष से कृषि बजट अलग से प्रस्तुत किया जाएगा. गहलोत ने कृषि बजट प्रस्तुत करने की बड़ी घोषणा की हैं. किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण उपलब्ध कराए जाएंगे.16000 करोड़ के ब्याज मुक्त फसली ऋण उपलब्ध कराए जाएंगे. इस योजना में 300000 नए किसानों को जोड़ा जाएगा.

14. बजट भाषण में किया 50 हजार किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराने का ऐलान. कृषि मंडियों का होगा आधुनिकीकरण.

15. नई कृषि विद्युत वितरण कंपनी बनाए जाने की घोषणा.

16. बिजली उपभोक्ताओं को बिल 2 महीने से भेजे जाएंगे.

17. आगामी 3 वर्षो में 1000 किसान सेवा केंद्र बनाए जाएंगे.

18. एससी-एसटी के अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग के लिए 25 करोड़ खर्च होंगे.

19. सीएम अशोक गहलोत ने बजट में वकीलों को बड़ा तोहफा देते हुये बार कौंसिल ऑफ राजस्थान (बीआरसी) को 10 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है.

होंडा ने लॉन्च की एक गजब की एडवेंचर टूरिंग बाइक, कीमत इतनी कि एक कार आ आए

20. सीएम गहलोत ने बजट भाषण में प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुये कोरोना काल में डेफर किया गया वेतन रिलीज करने की घोषणा की है.

21. देश में नये कोर्ट और थाने खोलने का ऐलान किया गया है. प्रदेश के डूंगरपुर, बूंदी, सरदारशहर,जालोर, नसीराबाद और गंगापुरसिटी में अपर जिला एवं सेशन न्यायालय खोले जायंगे.

22. कर्मचारियों के हितों के लिये कार्मिक कल्याण कोष का गठन भी किया जायेगा.

23. पर्यटन क्षेत्र को राहत देते हुये इसको बूस्ट अप करने के लिये 500 करोड़ रुपये की राशि खर्च करने की घोषणा.

24. सीएम गहलोत ने अपने बजट भाषण में हैंडीक्राफ्ट कारीगरों को बड़ी राहत दी है. हैंडीक्राफ्ट कारीगरों को 3 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण दिया जायेगा.

25. नागौर, बीकानेर और लाडनूं सहित 5 जगहों पर आधुनिक बस स्टैंड बनाये जायेंगे. वहीं प्रतापगढ़ सहित 5 परिवहन कार्यालयों में ऑटोमोटेड ड्राइविंग ट्रैक तैयार कराये जायेंगे.

26. हथकढ़ और अवैध शराब रोकने के लिए सीमावर्ती जिलों में आबकारी चौकियों को मजबूत करेंगे.

27. RIPS की तर्ज पर सामाजिक निवेश प्रोत्साहन संस्थान नीति लाने की घोषणा की.

28. परिवहन विभाग में परमिट और दूसरी प्रक्रियाओं का सरलीकरण करके ऑनलाइन किया जाएगा.

29. महिलाओं को मिलेंगे फ्री सेनेटरी नैपकिन.

30. अगले साल से अलग से कृषि बजट होगा पेश.

31. फिर शुरू होगी ग्रामीण परिवहन सेवा शुरू

32. प्रतियोगी एग्जाम के लिए रोडवेज में मिलेगी फ्री यात्रा

33. शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मिलेंगे 5 लाख

34. थड़ी-ठेलों वालों को मिलेंगे एक-एक हजार

35. चारु दिवंगत विधायकों के नाम पर खुलेंगे कन्या महाविद्यालय

चोलामंडलम कंपनी के अवैध कारोबारी तरीकों के विरुद्ध कंपनी के अधिकारियों और पुलिस की मिलीभगत पर कलेक्टर, एसपी को शिकायत

36. किसानों की कर्ज माफी के लिए लाएंगे वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम

37. किसानों और पशुपालकों को देंगे बिना ब्याज के 16 हजार करोड़ का लोन

38. जैसलमेर में बनेगा ढोला-मारू टूरिस्ट कंपलेक्स

39. फ़िल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति लागू की जाएगी. इससे राजस्थानी फिल्मों को मिलेगा बढ़ावा. राजस्थानी फिल्म के निर्माण पर 25 लाख तक का इंसेंटिव दिया जाएगा.

40. बीकानेर-अलवर में वाणिज्यक न्यायालय खोले जाएंगे

41.18 बांध के जीर्णोद्धार के लिए 70 करोड़ की घोषणा. इन्दिरा गांधी लिफ्ट परियोजनाओं के लिए चुरू हनुमानगढ़ की 3 लिफ्ट योजना के लिए 100 करोड़ का प्रावधान.

42. पाक विस्थापितों के लिए आवासीय योजना की घोषणा. जोधपुर में 1700 विस्थापित परिवारों को आर्थिक संबल देने के लिए लाई जाएगी योजना.

43. वाटिका महला जयपुर निवाई टोंक नसीराबाद किशनगढ़ आबूरोड भिंडर बांसवाड़ा में 3000 आवास का निर्माण हाउसिंग बोर्ड करवाएगा.

44.1000 करोड़ की लागत से नगर परिषद नगर पालिका की मेजर सड़कों की मरम्मत का कार्य होगा.

45. 50 वन-धन केंद्रों का गठन किया जाएगा. इस पर 22 करोड़ का खर्च आएगा.

46. शहीद सैनिकों के माता-पिता के लिए तीन लाख की अवधि को बढ़ाकर किया 500000. पुजारियों का मानदेय 1800 से बढ़ाकर 3000 किया. स्वतंत्रा सेनानियों के लिए 25000 की पेंशन को बढ़ाकर 50000 करने की घोषणा.

47. मानसिक विमंदित बच्चों को दी जाने वाली अनुदान राशि को दोगुना करने की घोषणा.

48. नेहरू बाल संरक्षण के तहत बाल नशा मुक्त केंद्रों की स्थापना की जाएगी.

49. 25,000 आंगनबाड़ियों को चयनबद्ध तरीके से नंदी घर शाला में क्रमोन्नत करने की घोषणा.

50. 102 सेवा से पशुपालकों को आपातकालीन स्थिति में उनके घर पर ही मिलेगी चिकित्सीय सुविधा.

IMG 20240420 WA0009