मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 14 जोड़ों का विवाह संपन्न अहिवारा नंदनी शहनाईयों से गुंजा नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार ने इस आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाई

86

नंदिनी-अहिवारा  ।  एकीकृत महिला बाल विकास विभाग के तत्वधान में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन अहिवारा नगर पालिका वार्ड क्रमांक 13 मंगल भवन में किया गया। इसमें आसपास के 14 जोड़े ने विधि विधान से सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधे इस कार्यक्रम के आसपास के लोगों के साथ साथ बराती भी दूल्हा एवं दुल्हन दोनों की ओर से पहुंचे थे ।सरकार लोगों की फिजूलखर्ची रोकने और गरीब लोगों लोग जो कि अपने बच्चों के विवाह करने में असमर्थ है ऐसे लोगों को सहयोग सहयोग प्रदान करते हुए सरकार सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत गांव की बेटी बेटियों का विवाह करा कर घर बसाने का कार्य कर रही है ।वहीं अन्य गतिविधियों में भी अपनी बातें रखें इस सामूहिक विवाह में दूल्हे राजा बैंड बाजा के साथ बाराती भी निकाला गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नटवर ताम्रकार, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष विद्यानंद कुशवाहा महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्रीमती लता चावड़ा, भूपेंद्र सिंह इत्यादि।पुरोहित आचार्य मिश्रा जी के द्वारा मंगल परिणय के मंत्रों के बाद विधि विधान से विवाह संपन्न हुआ।अहिवारा ब्लॉक अध्यक्ष हीरा वर्मा नव दंपतियों कोआशीर्वाद देते हुए कहा कि आप लोगों के जीवन का सुखद क्षण है हमारी सरकार की योजना से पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सफल हो रही है इस क्षेत्र के कैबिनेट मंत्री जगद्गुरु रुद्र कुमार ने आप सभी को आशीर्वाद प्रेषित किए हैं आशीर्वाद कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सरस्वती रात्रे मंत्री प्रतिनिधि जगदीश मारकंडे ओनी महिलांग सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल नाविक दुर्ग जिला उपाध्यक्ष कैलाश नाहटा एवं उपाध्यक्ष नागमणि साहू विजय ढिंडे,संतोष चौहान एल्डरमैन राजू यादव राजेंद्र सिंह ईश्वर शर्मा अनुज साहू और पार्षद शिव कुमारी कुशवाहा प्रमुख रूप से बाल विकास योजना अधिकारी सरोजनी चौधरी एवं परियोजना अधिकारी श्रीमती लता चावडे आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया साथ में अहिवारा क्षेत्र से सुपरवाइजर भावना निकोलस,गोढी़ क्षेत्र से कुसुम वर्मा कुम्हारी क्षेत्र से संध्या परगनिहा मुरमुंडा क्षेत्र से साधना मौर्य ने इस कार्यक्रम में विशेष योगदान दिया।मंच का संचालन कुसुम वर्मा ने किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
छत्तीसगढ़ पुलिस ने खरसिया के अगवा हुए बालक शिवांश को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल छुड़ाया बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी ने संभाला था मोर्चा,12 घंटे के अंतराल में ही हासिल की पुलिस ने सफलता झारखंड के खूंटी में मिला अगवा बालक शिवांश