एक बार जरूर ट्राई करें रेसिपी, अब की बार ब्रेड से तैयार करें कलाकंद

198
15 11 5
15 11 5

मीठे खेाने की क्रेविं को कंट्रोल करना मुश्किल होता है।  जब बात हमारी पारंपरिक देसी मिठाई की हो तो अनुभव बढ़ जाता है। मिठाइयों को देख कर मुहं में पानी आने लगता है। देसी मिठाई है कलाकंद नरम, मलाईदार और दूधिया होते हैं। इसे आप घर पर भी आसानी से बना सकती हैं। भाई दूज के दिन भाई को खिलाने के लिए आप इस मिठाई को तैयार कर सकते हैं। यहां जानिए ब्रेड से कलाकंद बनाने का तरीका-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ब्रेड से बनाने के लिए क्या चाहिए

ब्रेड कलाकंद एक ऐसी रेसिपी है जिसे हर कोई फटाफट तैयार कर सकता है। इसे बनाने के लिए शक्कर, दूध, इलायची, केसर, बादाम, पिस्ता, काजू और ब्रेड की होगी

ब्रेड से कैसे बनाएं

इसे बनाने के लि सबसे पहले दूध को उबालकर एक तिहाई मात्रा में रख लें फिर इसमें चीनी और इलायची पाउडर डालकर मिलाएं। आंच बंद कर दें, केसर के रेशे और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर मिलाएं। अब ब्रेड लें और फिर किनारों को काट लें। अब एक ट्रे लें और बेस बनाने के लिए इसमें रबड़ी में डालें, फिर ब्रेड को समान रूप से डालें। इसे सूखे मेवों से सजाएं और फिर कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें। इसके बाद कलाकंद को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और भोग लगाने के बाद भाई को खिलाएं।

रायपुर पुलिस का सघन पैदल व वाहन पेट्रोलिंग चेकिंग अभियान