नगर निगम कमिश्नर सौरभ कुमार सहित अधिकारी-कर्मचारियों को लगा कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़

86
kabaadi chacha

रायपुर। कोरोना की रोकथाम के लिए शुरूआत से डटे नगर निगम व रायपुर स्मार्ट सिटी के कोरोना वारियर्स को जिले के स्वास्थ्य अमले व चिकित्सकों की निगरानी में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़ दिया जा रहा है। आज कमिश्नर श्री सौरभ कुमार सहित 136 अधिकारी एवं कर्मचारियों ने कोरोना से बचाव हेतु टीका लगवाया। इनको अब 29 दिन बाद वैक्सीन का दूसरा डोज़ दिया जाएगा।
जिला प्रशासन के मार्गदर्शन पर नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहीद स्मारक भवन में वैक्सीनेशन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर निगम व रायपुर स्मार्ट सिटी लि.
के साथ मिलकर वैक्सीन और कोरोना से बचाव के उपायों के बारे में यहाँ पूरी जानकारी दी जा रही है। नगर निगम कमिश्नर श्री सौरभ कुमार ने आज शहीद स्मारक भवन में बने अस्थाई टीकाकरण केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली एवं कोरोना वैक्सीन की उपयोगिता से अवगत कराते हुए टीकाकरण के लिए सभी को प्रेरित किया।
रायपुर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनीष मैजरवार के अनुसार ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है ,गर्भवती व शिशुवती महिलाओं को कोविड-19 वैक्सीन का टीका नहीं लगाया जाएगा। इसके अलावा ऐसे व्यक्ति जो कोविड पाॅजिटीव हैं एवं जिनमें कोरोना वायरस के सक्रिय लक्षण पाए गए हैं, जिन्हें एंटी-सार्स-कोव-2 मोनो क्लोरो एंटीबाॅडी या कन्वल्सेंट प्लाज्मा दिया गया है या वर्तमान में अस्वस्थ्य हैं और अस्पताल में भर्ती हैं, इन स्थितियों में चार से आठ हफ्ते के बाद कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। ऐसे व्यक्ति जिनके शरीर में कभी रक्त स्त्राव या खून के जमने की परेशानियां आई हैं, उन्हें विशेष सावधानियों के साथ कोविड-19 वैक्सीन का टीका दिया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की आँखों मे धूल झोंक कर दिवंगत भाजपा नेताओं की दिया पद