10 वीं – 12वीं की परीक्षा अब छत्तीसगढ़ में होगी दो बार, छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तैयार किया प्रारूप  

639

रायपुर | छत्‍तीसगढ़ में अब 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा वर्ष में दो बार होगी. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसका प्रारूप तैयार कर लिया है. पहली बोर्ड परीक्षा में प्राप्त नंबरों से असंतुष्ट विद्यार्थी दूसरी बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे. जिस परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक होंगे, वही बोर्ड की परीक्षा मानी जाएगी। यह इसी सत्र से लागू होगा। पूरक परीक्षा बंद हो जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि एक सत्र में दो बार बोर्ड परीक्षा करवाने की अधिसूचना माशिमं फरवरी में जारी कर सकता है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत वर्ष में दो बार परीक्षा लेने का प्रविधान है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहली परीक्षा एक मार्च से शुरू होगी. दूसरी परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह अथवा जुलाई में हो सकती है. अभी तक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इसे लागू नहीं कर पाया है. संभवत: अगले सत्र से लागू करेगा.

प्रश्नपत्र और उत्तर-पुस्तिका छपने का काम शुरू

एक मार्च से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र और उत्तर-पुस्तिकाओं की छपाई शुरू हो गई है. बोर्ड की तरफ से उत्तर-पुस्तिकाओं का वितरण 10 या 12 फरवरी से शुरू कर दिया जाएगा. पहले हर जिले में बने समन्वय केंद्रों में परीक्षा सामाग्री भेजी जाएगी. यहीं से स्कूलों को सामाग्री वितरित की जाएगी. प्रदेश में 34 समन्वय केंद्र बनाए गए हैं. रायपुर जिले में दो और बाकी जिलों में एक-एक समन्वय केंद्र है. प्रश्नपत्रों का वितरण 24 फरवरी से शुरू होगा.

IMG 20240420 WA0009
9 अगस्त से कांग्रेस की विधानसभा स्तरीय 75 किमी तिरंगा यात्रा