One Plus Watch – वनप्लस वॉच 2 हुआ लांच, भारत में इसकी कीमत 24,999 रूपए, जानें क्या है खास

262

One plus watch 2 with up to 100 hours of battery life 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

One plus watch 2 | वनप्लस ने बार्सिलोना में अपनी सेकेंण्ड जनरेशन की घड़ी को लांच किया है. वनप्लस वॉच 2 अपने पहले की तुलना में कई अपग्रेड के साथ आया है. इस घड़ी में इसमें लंबी बैटरी लाइफ, बेहतर डिजाइन, बेहतर फीचर्स और गूगल के नए वेयर ओएस 4 का चलना शामिल है.

वनप्लस वॉच 2 डिज़ाइन

वनप्लस 12 सीरीज़ के डिज़ाइन से प्रेरित होकर नए वनप्लस वॉच2 2.5D नीलमणि क्रिस्टल कवर के साथ आता है, जबकि घड़ी की चेसिस अमेरिकी सैन्य मानक MIL-STD-810H स्टेनलेस स्टील से बनी है. नवीनतम स्मार्टवॉच में IP68 पीनी और धूल का प्रतिरोध भी है. और इसका वजन स्ट्रैप के बिना लगभग 49 ग्राम और स्ट्रैप के साथ लगभग 80 ग्राम का है.

भारत में वनप्लस वॉच 2 की कीमत

अगर भारत में इस वनप्लस वॉच 2 की बात करे तो इसकी कीमत 24,999 रूपए है. जो कि 4 मार्च को दोपहर 12 बजे से इसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, रिलायंस, क्रोमा और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स सहित सभी प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीद सकते हैं. वनप्लस आईसीआईसीआई बैंक वनकार्ड से पेमेंट करते समय वॉच 2 खरीदने पर 2,000 की तत्काल छूट भी दे रहा है. कंपनी 26 फरवरी से 31 मार्च के बीच अपने डिवाइस को रेड केबल क्लब से लिंक करने वाले ग्राहकों को एक्सट्रा 1,000 की छूट भी दे रही है.

IMG 20240420 WA0009
Bussiness News - धर्म कर्म के काम में चमकेगा करियर, जानें कैसे