कसडोल में विकास की गति तेज, संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने किया 3 करोड़ 31 लाख लागत से बनने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का भूमि पूजन

187
mla shakuntala sahu
mla shakuntala sahu

(चंदन जायसवाल – सवांददाता, कसडोल)  कसडोल। कसडोल विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार को गति देने और ग्रामीणों को सुख सुविधा मुहैया करवाने के लिए संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक शकुन्तला साहू द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा हैं। वहीं ग्रामीण अंचलों में जर्जर सडकों का डामरीकृत करवाकर ग्रामीणों को जर्जर सड़क से निजात दिलाने के लिए विधायक शकुन्तला साहू ने अलग-अलग मार्ग पर पहुंचकर ठेकेदार को डामरीकृत निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए है। उनके द्वारा लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर जनता की समस्याओं को भी सुना जा रहा है वही समस्याओं की निराकरण की दिशा में वे लगातार प्रयास कर रहे है। आज शुक्रवार को उन्होंने कुल 330.85 लाख की लागत से बनने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत विधानसभा कसडोल के विभिन्न ग्राम पंचायतों चिचिरदा से कसियारा ( लं. 2.55 किमी, लागत 129.26 लाख), करदा से बाज़ारभाठा-गंगई (लं. 4.80 किमी, लागत 114.70 लाख), डोटोपार-अमेरा रोड से धौराभाठा ( लं. 1.69 किमी, लागत 31.61लाख), बरदा से पैंजनी ( लं. 2.15 किमी, लागत 37.28 लाख) सड़को का नवीनीकरण होगा। इसके लिए विधायक शकुन्तला साहू ने विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया। साथ ही उन्होंने ग्राम करदा में 18 लाख की लागत से बनने वाले बसती से हाई स्कूल पहुंच मार्ग निर्माण के लिए भूमिपूजन किया, जो कि स्कूली छात्रों तथा ग्रामवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी , जिसके निर्माण की मांग ग्रामीण लंबे समय से करते आ रहे थे, जो अब पूरी होने जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

विधायक शकुन्तला साहू ने भूमि पूजन के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को सड़क निर्माण की शुभकामनाएं दी और कहा कि जर्जर हो चुकी सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण होने से ग्रामीणजनों को राहत मिलेगी। उन्हें खुशी है कि ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग चिचिरदा से कसियारा एवं करदा से बाज़ारभाठा पहुंच मार्ग अब पूरी होने जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में इन सभी सड़कों के बनने से ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग भी पूरी हो जाएगी, इससे उनके आने जाने में सुविधा के साथ समय की बचत होंगी। विधायक सुश्री साहू ने आगे कहा कि ग्रामीणों को बरसात में होनी वाली परेशानियों से भी निजात मिलेंगी।

Prince Fitness Raipur
रायपुर: 10 वर्षीय मासूम की हत्या का खुलासा, आरोपी ने इस वजह से नाबालिग को उतारा मौत के घाट