दर्दनाक सड़क हादसा:  तेज रफ्तार ट्रेलर ने युवक को कुचला, मौके पर मौत

रायगढ़, 31 मई 2025: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई  हैं। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रेगड़ा निवासी योगेश राठिया (25 वर्ष) की उस समय मौत हो गई जब वे कंपनी से काम कर घर लौट रहे थे। तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी।

काम से लौटते वक्त हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, योगेश राठिया एक पावर प्लांट में कार्यरत थे। शुक्रवार दोपहर काम खत्म करने के बाद वह अपनी बाइक से गांव रेगड़ा लौट रहे थे। इसी दौरान रायगढ़ की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर योगेश को जोरदार टक्कर मार गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

सड़क पर उतरे ग्रामीण, की चक्का जाम
हादसे की खबर मिलते ही पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। रायगढ़-हमीरपुर मार्ग पर हो रहे लगातार सड़क हादसों से नाराज ग्रामीणों ने शव के साथ चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने और आरोपी चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस ने आरोपी चालक को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन जब तक आरोपी ट्रेलर चालक को पालिघाट के पास से गिरफ्तार नहीं किया गया, तब तक ग्रामीणों ने सड़क से जाम नहीं हटाया। पुलिस की कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया।

पुलिस ने दर्ज किया अपराध
चक्रधर नगर थाना पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Advertisement

Related Articles